श्रीमती आज्ञा कौर जी के नेत्रदान से दो जीवन रोशन होंगे

श्रीमती आज्ञा कौर जी के नेत्रदान से दो जीवन रोशन होंगे

श्रीमती आज्ञा कौर जी के नेत्रदान से दो जीवन रोशन होंगे

श्रीमती आज्ञा कौर जी के नेत्रदान से दो जीवन रोशन होंगे


हैंड्स ग्रुप ने कराया सफल नेत्रदान, लगभग डेढ़ वर्ष के अंतराल के बाद हुआ प्रथम सफल नेत्रदान


हैन्ड्स ग्रुप हमेशा से ही लोगों को नेत्रदान के प्रति जागरूक करने का कार्य करता रहा है ।पिछले कुछ वर्षों में हैंड्स ग्रुप ने 300 से अधिक सफल नेत्रदान करवाए हैं,
और लोगों में नेत्रदान के प्रति जो अवधारणाएं हैं उनको मिटाने में सफल रहा है।
यह लोगों में फैली जागरूकता ही है जो पिछले डेढ़ वर्ष में कोरोना काल होने के बावजूद भी कई लोगों ने अपने परिजनों के मरणोपरांत नेत्रदान करने की इच्छा जाहिर की थी, परंतु कोरोना काल की चुनौतियों के बीच सफल नेत्रदान करवा पाना संभव नहीं हो पा रहा था।
परंतु काफी लंबे अंतराल के बाद आज सफल नेत्रदान हुआ।
विनोबा नगर बिलासपुर निवासी स्वर्गीय श्रीमती आज्ञा कौर गुंबर (70 वर्ष)का आज दुखद निधन हो गया, उनके मरणोपरांत उनके पुत्र प्रितपाल सिंह,सोनू सिंह एवं सिंधु सिंह गुंबर जी ने अपनी माता जी का नेत्रदान करवाने की इच्छा जाहिर की।
प्रीतपाल सिंह जी जो कि आर्ट ऑफ लिविंग से जुड़े हुए हैं ,उन्हीं के सदस्य विकास साहू जी ने हैंड्स ग्रुप से संपर्क किया एवं हैंड्स ग्रुप से अविनाश अहूजा जी ने सिम्स अधिकारियों से वार्तालाप करके ,सिम्स के डॉक्टरों की टीम एवं नेत्रदान सलाहकार धर्मेंद्र देवांगन के साथ उनके निवास स्थल पहुंचकर सफल नेत्रदान करवाया।
हैन्ड्स परिवार स्वर्गीय श्रीमती आज्ञा कौर गुंबर जी और उनके पूरे परिवार को इस पुनीत कार्य के लिए साधुवाद करता है ।उनके द्वारा दान किए गए नेत्र से कोई दो नेत्रहीन फिर से इस खूबसूरत दुनिया को देख पाने में समर्थ होंगे

श्री विजय दुसेजा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3