निर्मला स्कूल की तृप्ति साहू ने रचा कीर्तिमान सर्वाधिक अंक प्राप्त कर किया सीबीएसई 10वी में टॉप
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीबीएसई) द्वारा कक्षा दसवीं की परिणाम की घोषणा की गई जिसमें नगर के निर्मला स्कूल की छात्रा तृप्ति साहू ने सर्वाधिक अंक 97.4% प्राप्त कर नगर के साथ जिले में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान पर गगनप्रीत कौर 96.2 प्रतिशत एवं तृतीय स्थान पर जिबू शिबू अब्राहम 95% अंक अर्जित किए। इसके साथ ही निर्मला स्कूल के देवव्रत,कृति नायक, चारू जैन,नौरीन बानो,गीतांशु चंद्राकर,जैनिस जोसेफ सिद्धि सोरी,रूपाली सिन्हा ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 90% से अधिक अंक प्राप्त किए। निर्मला स्कूल की प्राचार्य सिस्टर सपना वर्गिस ने बताया इस वर्ष कुल 110 छात्रों ने कक्षा 10 वी की परीक्षा दी जिसमे शत प्रतिशत छात्र उतीर्ण हुए और सभी ने अच्छे अंक प्राप्त किये। प्राचार्या ने बताया 10वी की सभी कक्षाएं ऑनलाइन मोड में लगी जिसमें शिक्षकों ने नए तकनीक एवं इनोवेटिव तरीके से छात्रों को पढ़ाया।आज छात्रों के इन सफलता के पीछे शिक्षको एवं अभिभावकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। स्कूल प्रबंधक सिस्टर सचिता फ्रांसीस उप प्राचार्या सि अभ्या फ्रांसिस एवं समस्त शिक्षको ने सभी छात्रों को बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित किया।