2 अगस्त को क्षमा करे सबको राजेश कलवानी
संत श्री जे पी वासवानी जी
के103 वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में साधु वासवानी सेंटर बिलासपुर द्वारा निराश्रित लोगो को आज भोजन तथा फलों का वितरण किया तथा महिला विंग द्वारा सिम्स हॉस्पिटल के बाहर मरीजो के परिजनों को भोजन एवं फलों का वितरण किया।
दादा जे पी वासवानी जी का जन्म दिवस 2 अगस्त को विश्व छमा दिवस के रूप में मनाया जाता है।
समस्त बिलासपुर वासियों से आग्रह करते है कि कल 2 अगस्त 2 बजे 2 मिनट आंखे बंद करके सभी को छमा करदे और आप स्वयं उस बोझ से मुक्त हो जायें
दादा श्याम
श्री विजय दूसेजा जी की खबर