श्री झूलेलाल चालिहा महोत्सव"आज आस्था, श्रद्धा भक्ति के साथ पुजा हुई
21 बहराणा साहब की पुजा अर्चना
बिलासपुर:- श्री वरूण देव अवतार "साँई झूलेलाल चालिहा महोत्सव' श्री झुलेलाल वेलफेयर सोसायटी के द्वारा इस वर्ष कोविंड.19 के चलते सभी नियमों का पालन करते सादगी लेकिन श्रद्धा, भक्ति आस्था उमंग के साथ 20 जुलाई से तेलीपारा नं.2 मे मनाया जा रहा है
......श्री झूलेलाल वेलफेयर सोसायटी के प्रमुख सलाहकार रूपचंद डोडवानी ने जानकारी देते हुए बताया की
झूलेलाल चालिहा महोत्सव का प्रारंभ 20जुलाई को ईष्ट.देव साँईं झूलेलाल जी की मूर्ति स्थापना कर श्री झुलेलाल धाम चक्रभाटा के संत शहजादे साई लालदास के द्वारा अखंड दिव्य ज्योति प्रज्जवलित कर 40 दिवसीय महोत्सव का प्रारंभ किया था।
महोत्सव प्रतिदिन सुबह प्रातः 8:30 बजे मंन्त्रोंचार के साथ.यज्ञ(हवन)एवं प्रातः 9:30 बजे ईष्ट देवसाँई झुलेलाल.जी की,आरती , भजन कीर्तन के साथ प्रसाद एवं संध्या 7:30बजे आरती,प्रसाद वितरणके साथभजन कीर्तन का कार्यक्रम हो रहा है।
.श्री डोडवानी ने बताया कि झूलेलालचालिहा महोत्सव के पावन अवसर पर बहुत से श्रद्धालु भक्तों के द्वारा 40दिन 11दिन 5दिन के उपवास का पालन करते हैं ।
परिवार में सुख-समृद्धि के कामन कर आगंतुक श्रद्धालु मनोकामना दीप जलाते हैं।
आज चालिहा महोत्सव के 39 वे दिन श्री टेऊँमल भीमनाणी धर्मशाला गोलबाजार मे दोपहर 12:00बजे सेभक्ति भाव,आस्था ,उत्साह ,उमंग , से सामुहिक रुप से.21 बहराणा साहब की विधि-विधान से पुजा अर्चना की गई।
तत्पश्चात. जीवन दायनी माँ अरपा नदी के तट पर विधि-विधान से पूजा अर्चना कर.अखो पहन कर 21बहराणा साहबों का विसर्जन किया इस अवसर पर आरती अरदास पल्लव पहनकर सर्वधर्म समाज की खुशहाली विश्व कल्याण सभी के परिवार मे.सुख समृद्धिअमन शाँति.हो इसके अलावा करोना वायरसके खत्मे के लिए ईष्टसाँईं झुलेलाल जी से प्रार्थना की गई
कल चालिहा महोत्सव के समापन पर 40 दिन.से प्रज्जवलित. अखंड दिव्य ज्योति का विसर्जन किया जायेगा इस वर्ष कोविड.-19 के कारण.शोभायात्रा नहीं निकाली जायेगी
चालिहा महोत्सव को सफल बनाने में प्रमुख रूप से अध्यक्ष जगदीश.हरदवानी, नानक नागदेव, प्रितम दास नागदेव, हरिश्चंद्र हरदवानी, मुरली मलधानी, इन्द्र गंगवानी,सेवक वाधवानी, गन्नू चावला,महेश आडवानी, फेरु आडवाणी, के अन्य सभी सदस्यों का सहयोग रहा
*आज के कार्यक्रम मे भारी संख्या में समाज के गणमान्य. लोग. भारी संख्या में उपस्थित थे जिनमें* *प्रमुख रुप से सेन्ट्रल पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष. पी.एन बजाज,*. किशोर गेमनानी,अर्जुन तीर्थोंनी,हरीश भागवानी*, डाः हेमंत कलवानी*, मनोहर पमनानी,श्याम हरयानिसतीश लाल,नरेश मूलचंदानी, गोपी ठारवानी,मनोहर लाल चिमनानी,मोती राम माखिजा, मोहन जैसवानी, रमेश मेहरचंदा नीमोहन मोटवानी सतराम जेठमलानी, सुरेश. सिदारा,धनराज आहुजा गुरबक्श जैसवानी,विजय दुसेजा, जगदीश जज्ञासी भाई अमरलाल वाधवानी,* भाई महेश कुमार(कटनी)दीपक डोडवानी,प्रकाश शिवदासानी,जयराम खत्री,विजय हरयानि
के साथ भारी संख्या गणमान्य नागरिक. महिलाओं ने पूजा अर्चना मे भाग. लिया*
..।।...।।।।।। ....... धन्यवाद
श्री विजय दुसेजा जी की खबर