भारतीय सिंधु सभा महिला विंग ने मनाया सिंधु स्मृति दिवस
बिलासपुर. नगर की सामाजिक संस्था भारतीय सिंधु सभा की महिला विंग ने आज सिंधी स्मृति दिवस अखण्ड भारत दिवस सादगी पूर्वक मनाया. हाईटेक आर्दश पूज्य सिंधी पंचायत जूना बिलासपुर के बैनर तले सिंधी धर्मशाला जूना बिलासपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें अविभाजित भारत के पाकिस्तान स्थित सिंध प्रांत से विस्थापित होकर भारत में निवासरत समाज के वरिष्ठ जनो ने अपने सिंध प्रांत में बिताए हुए पल एवं अनुभव के संस्मरण का विस्तार पूर्वक वर्णन किया.
सिंध प्रांत से भारत पाकिस्तान के विभाजन के बाद जो सिंधी समाज ने त्रासदी झेली है उसको याद करते ही रूह कांपने लगती है ना रहने का ठिकाना था ना खाने की पूरी व्यवस्था ,अपना सब कुछ त्याग कर खाली हाथ भारत में बस गए किंतु अत्यंत ही दुख का विषय है कि अभी तक हमारे समाज को सरकार ने जो रहने के लिए मकानों का पट्टा दिया गया था आजादी के 75 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक हमें मालिकाना हक प्राप्त नहीं हुआ है जबकि देश के आर्थिक विकास में हमारा सिंधी समाज का एक बड़ा योगदान है .कार्यक्रम मे सर्वप्रथम भगवान श्री झूलेलाल एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया गया एवं ज्योत प्रज्वलित कर धर्म एवं समाज की संस्कृति के गीत सोनी बहरनी नीलू लधानी के द्वारा गाए
गर्व से कहो सिंधी है हम हिंदू हैं हम
देश के लिए जिए हम समाज के लिए जिए हम
यह है मेरा वतन यह है मेरा वतन
शहद से मीठा मिश्री से मीठा यह मेरा है वतन
ऐसे देश प्रेम वाले गीत सुनकर उपस्थित महिलाएं भाव विभोर हो गई वह भारत माता जय के नारे लगाने लगे
. राष्ट्रीय महामंत्री विनीता भावनानी ने अपने सम्बोन्धन मे अनेक रोचक एवं ज्ञानवर्धक बातें बताई की भारत को पहले सिंधु नाम से संबोधित किया जाता था
अंग्रेज जब भारत में आए तो उन्हें सिंधु बोलने में प्रॉब्लम होती थी इसलिए वह सिंधु की जगह हिंदू बोलते थे इसी कारण भारत का नाम हिंदुस्तान पड़ा
पाठ्यक्रमों में सिंधु घाटी की सभ्यता का भी वर्णन किया गया है. इस कार्यक्रम में नगर संरक्षक श्रीमती लता जेसवानी, श्रीमती कौशल्या तिर्थानी , नगर अध्यक्ष कंचन मलघानी एवं अन्य वरिष्ठ माताओं ने भी अपने संस्मरण सुनाए. इसके साथ ही कुछ वर्ष पूर्व सिंध यात्रा पर गए समाज के पत्रकार विजय दुसेजा ने भी अपनी यात्रा के अनुभव साझा किये.इस अवसर पर विशेष उपलब्धि हासिल की हुई एवं वरिष्ठ महिलाओं का शाल एवं श्रीफल देकर सम्मान किया गया कार्यक्रम के अंत में जगदीश जज्ञासी ने वरिष्ठ महिला सदस्य के जन्मदिवस के अवसर पर बार-बार दिन ये आए ...के गीत को सिंधी भाषा में गाकर सबका मन मोह लिया.
कृपा सिदारा व कंचन रोहरा के द्वारा
गीत देशभक्ति व धमिर्क गीत गाया गया
सिंधी असानी बोली मीठीरी अबानी बोली
जिए मूहंजी सिंध मा त घोहरा मुहनजी जींद पहंजे अबारे वंतन ता
लाल झूले लाल झूले लाल जेको चेंदो झूलेलाल थंजा थिना बेड़ा पार
इस अवसर पर जूना बिलासपुर महिला समिति के द्वारा श्रीमती विनीता भावनानी का छाल पहनाकर श्रीफल देकर सम्मान किया गया
समीति द्वारा समाज एवं विश्व कल्याण के लिए पल्लो पाकर ईश्वर से प्रार्थना की गई .सारे कार्यक्रम मैं शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पूरा पूरा पालन किया गया था उक्त कार्यक्रम में पंचायत के अध्यक्ष श्याम हरियानी, सचिव कालू जसवानी मोहन चंदवानी आनंद लालवानी
नंदलाल पुरी गवालू पाहुजा
कन्हैया मोटवानी हीरा सिदारा
मन्नू भाई गोविंद दुसेजा
, सोनी बहरानी, कीर्ति लालवानी कविता मंगवानी ,भारती सचदेव ,चंदा ठाकुर, कंचन रोहरा, पूनम बजाज, मोनिका कृति लालवानी ,नीतू लधानी
आशा जेसवानी नीलू गिदवानी
नीतू खुशलानी
मोनिका सिद्धारा शीला सीदारा
एवं अन्य महिला विंग की सदस्य उपस्थित थे
श्री विजय दुसेजा जी की खबर