बोल बम के नारा के साथ 600 कांवरिया डोकला धाम गोटाटोला से कावर उठाकर चलेंगे पाटेश्वर धाम
19 अगस्त - राजनांद गांव जिला एवं बालोंद जिला के इतिहास में पहली बार इतने बड़े कांवर यात्रा का आयोजन श्री पाटेश्वर संस्कार वाहिनी श्री पाटेश्वर सेवा संस्थान एवं समस्त प्रदेश के भक्तों के द्वारा आयोजित किया गया है सामाजिक समरसता को समर्पित यह आयोजन अपने आप में सद्भावना को समेटे हुए होगा
जहां इस यात्रा में डोकला क्षेत्र से 100 कांवरिया होंगे वही गोटाटोला क्षेत्र से भी 100 से ज्यादा कावर तैयार हो रहे है अंबागढ़चौकी से 100 का कावढ़िया तथा प्रदेश के कोने-कोने से लोग कावर उठाने के लिए 20 अगस्त को ही पाटेश्वर धाम पहुंचने प्रारंभ हो जाएंगे पाटेश्वर के संचालक श्रीराम बालक दास जी ने बताया कि इस आयोजन हेतू पाटेश्वर धाम में 20 अगस्त को सब के रुकने की भोजन की व्यवस्था की गई है 21 अगस्त को सुबह 7:00 बजे ढोकला धाम गंगा दहारा से 600 कावर में जल भरा जाएगा सुबह 9:00 बजे गोटा टोला में नगर वासियों के द्वारा कावड़ यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा एवं चाय जलपान की व्यवस्था की जाएगी यात्रा में 2 dj की व्यवस्था भी की गई है जिसमे शिव भोले के धुन बजते रहेंगे और नाचते गाते भक्त यात्रा में चलेंगे
दुल्लापुर गंडई का निशान बाजा एवम गुजरा से भी बाजा इस यात्रा में आकर्षण का केंद्र रहेंगे 11:00 बजे कुम्हली यात्रा पहुंचेगी कावर यात्रा को लेकर ग्रामवासियों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है यही कारण है कि 300 कावर माताएं बहने उठाने वाली है दल्ली राजहरा से सर्व समाज के द्वारा कुंम्हली में चाय जलपान की व्यवस्था की गई है यात्रा कोड़ेकसा पहुंचेगी दोपहर 1:00 बजे सीता रसोई पाटेश्वर धाम के द्वारा भोजन व्यवस्था कोडेकसा में सभी के लिए की जाएगी
कोडेकसा से लगभग 1000 से 1500 लोगों का विशाल भक्त समुदाय बोल बम का नारा लगाते हुए लोहार टोला जुंगेरा केरी बडेजुगेरा होते हुए संध्या 5:00 बजे पाटेश्वर धाम पहुंचेगी
श्री पाटेश्वर धाम में नवनिर्मित मां कौशल्या जन्म भूमि मंदिर के गर्भगृह में स्थित भगवान रुद्रेश्वर महादेव का सभी भक्तों के द्वारा जला अभिषेक किया जाएगा और 500 दीपक के द्वारा महाआरती आयोजित की जाएगी इस तरह यह कार्यक्रम अब तक के क्षेत्र की इतिहास में पहली बार आयोजित कार्यक्रम होगा संपूर्ण प्रदेश वासियों को इस कार्यक्रम में हम आमंत्रित करते हैं