छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लाक इकाई- मानपुर के द्वारा मोहला- मानपुर- चौकी को जिला बनाने के पश्चात प्रथम- मानपुर आगमन पर माननीय संसदीय सचिव एवं विधायक महोदय- श्री इंद्रशाह मंडावी का गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत कर अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।
मानपुर//-* *छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लाक इकाई- मानपुर के द्वारा आज दिनांक- 19/08/2021, दिन- गुरुवार को मोहला- मानपुर-चौकी को जिला बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले लोकप्रिय,यशस्वी संसदीय सचिव एवं विधायक- माननीय श्री इंद्र शाह मंडावी जी का मानपुर आगमन पर प्रथम पंक्ति में हार तथा गुलदस्ते से गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत कर अभिनंदन किया गया।
मानपुर- मोहला के लोकप्रिय विधायक एवं संसदीय सचिव- श्री इंद्र शाह मंडावी जी का जिला घोषणा पश्चात प्रथम मानपुर आगमन पर मानपुर ब्लॉक ईकाई- छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के द्वारा गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत एवं अभिनंदन कर जिला बनाने हेतु यशस्वी मुख्यमंत्री-श्री भूपेश बघेल जी व संसदीय सचिव-श्री इंद्र शाह मण्डावी जी का आभार व्यक्त किया गया। ततपश्चात प्रदेश के 1,09,000 सहायक शिक्षकों की प्रमुख एक सूत्रीय बहुप्रतीक्षित माँग- "वेतन विसंगति को दूर करने" हेतु ज्ञापन महोदय जी को सौपा गया।
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के राजनांदगांव जिलाध्यक्ष-शंकर साहू,जिला संरक्षक-अजय ठाकुर,जिला संयोजक-भक्ता राम मण्डावी,ब्लॉक संरक्षक-शिवेंद्र यादव,ब्लॉक अध्यक्ष-यशवंत देशमुख, ब्लॉक उपाध्यक्ष-नवीन ठाकुर, ब्लॉक सचिव-शेखर ठाकुर,महिला प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष-त्रिसंध्या कांडे, जिला मीडिया प्रभारी-किशोर साहू,ब्लॉक महामंत्री-नंदकिशोर साहू,फेडरेशन के वरिष्ठ सक्रिय कार्यकर्ता-मनोज कुमार दामले ने कहा कि मानपुर-मोहला-चौकी को जिला बनाये जाने से वर्षों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हुई है,जिसका पूरा श्रेय प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री- आदरणीय श्री भूपेश बघेल जी व संसदीय सचिव- आदरणीय श्री इंद्र शाह मण्डावी जी को जाता है,आदिवासी जिला बनने से निश्चित तौर पर इस क्षेत्र का भरपूर विकास होगा,पूर्व से लंबित समस्याओं का निदान भी होगा,हम सब के लिए जिला बनना गौरव का क्षण है,आने वाले समय मे मोहला-मानपुर-चौकी जिला विकास की एक नई इबारत लिखेगा।
सभा को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव- आदरणीय श्री इंद्र शाह मण्डावी जी ने कहा कि मानपुर-मोहला-चौकी का जिला बनना पूरे जिले के नागरिकों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है,जिसे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री- श्री भूपेश बघेल जी ने पूरा किया है,हम सभी जिला वासियों की ओर से उन्हें बधाई प्रेषित कर जिलावासियों की ओर से आभार व्यक्त करते हैं,और आदिवासी जिला बनने से वनांचल क्षेत्र का तेजी से विकास होगा,जिला को विकास की ओर अग्रसर करने में आप सभी का सहयोग की अपेक्षा है, किसी भी प्रकार की समस्या हो तो मुझे अपना बेटा,जनसेवक समझकर बताना,उस समस्या को हल करने में हम सब मिलकर उसका निदान करने हेतु पूरा प्रयास करेंगे।
माननीय विधायक एवं संसदीय सचिव महोदय का मानपुर पहुंचते ही सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक इकाई- मानपुर के सभी सहायक शिक्षक साथी उपस्थित थे, जिसमें प्रमुख रूप से मानपुर ब्लॉक अध्यक्ष- यशवंत देशमुख, उपाध्यक्ष- नवीन ठाकुर,सचिव- चन्द्रशेखर ठाकुर, ब्लॉक संरक्षक शिवेन्द्र यादव, जिला संयोजक- भक्ता मंडावी, जिला संरक्षक- अजय ठाकुर ,जिला मीडिया प्रभारी- किशोर साहू, सहायक शिक्षक साथी विजेंद्र विश्वकर्मा, ब्लॉक महामंत्री-नन्दकिशोर साहू,ब्लॉक संगठन मंत्री- मनोज दामले, नीरज देव चंद्राकर, हर्षवर्द्धन श्रीवास्तव, बृजलाल टांडिया, राजेन्द्र मेश्राम, भूषण ध्रुवे, रामहू सिन्हा,महिला प्रकोष्ठ की ब्लॉक अध्यक्ष- श्रीमती त्रिसंध्या कांडे, श्रीमती सुनीता साहू, सालिक आर्य, मन्नू कचलामे, वेद नेताम, आदि सैकड़ों सहायक शिक्षक शामिल थे ।
यह जानकारी मीडिया में जिला मीडिया प्रभारी- किशोर साहू के द्वारा दिया गया।