भूपेश का राज जनता के साथ विश्वासघात, गजनी हो गई कांग्रेस सरकार, घोषणा पत्र के वादे पर नही हो रहा कोई कार्य -नितिन भांडेकर

भूपेश का राज जनता के साथ विश्वासघात, गजनी हो गई कांग्रेस सरकार, घोषणा पत्र के वादे पर नही हो रहा कोई कार्य -नितिन भांडेकर

भूपेश का राज जनता के साथ विश्वासघात, गजनी हो गई कांग्रेस सरकार, घोषणा पत्र के वादे पर नही हो रहा कोई कार्य -नितिन भांडेकर

भूपेश का राज जनता के साथ विश्वासघात
गजनी हो गई कांग्रेस सरकार
घोषणा पत्र के वादे पर नही हो रहा कोई कार्य
-नितिन भांडेकर



भाजयुमो उपाध्यक्ष अधिवक्ता नितिन भांडेकर ने।छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग (CSERC) द्वारा बिजली बिल में प्रति यूनिट 6.9% की बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस सरकार को तंज कसते हुए कहा कि ये छत्तीसगढ़ में सिर्फ और सिर्फ वादा खिलाफी कार्य को ही अंजाम दे रही। 
अभी हमारी खाद की समस्या का कोई समाधान नही हुआ कि प्रदेशवासियों के जेब मे सीधा असर  बिजली बिल में प्रति यूनिट 6.9% की बढ़ोतरी करके डाल दिया और  अपने अच्छे कार्य करने का ढपोशला कर रही।जिस तरह से कॅरोना के चलते लोगो की आर्थिक स्थिति खराब है। उसमें भी ये सरकार अपने वादा में खरा नही उतर पा रही ।जिस तरीके से कांग्रेस के कार्य की समीक्षा की जाए तो कोई भी काम ऐसा नही दिखाई देता जिसमें जनता की भलाई हो कांग्रेस की सरकार किसान हितैषी सरकार बताकर किसानों को ही लूटने का कार्य कर रही।
आज किसानों को किसी भी तरह से कांग्रेस का साथ नही मिल रहा
 बिजली बिल में 50% सब्सिडी का प्रलोभन देके सत्ता हासिल की फिर बिजली बिल में 50% सब्सिडी ना देके बिजली वितरण में 50% की कमी कर दी  भूपेश सरकार ने साथ ही साथ किसानों को खाद उपलब्ध नही करा पा रही,आज प्रदेश वासियों को यह मालूम चल गया है की कांग्रेस दोगली है,जिसका दोहरा चरित्र सामने आया है।  इन समस्याओं को हल करने के बजाय कांग्रेस की सरकार बिजली बिल में बढ़ोतरी करके महगाई बडा रही।
 और जनता के साथ सिर्फ अन्याय ही करते दिखाई दे रही है। 
  बिजली की दरों में 6.9%प्रति यूनिट की बढ़ोतरी का मैं कड़ी निदा करता हु।और इस दोगली सरकार से ये गुजारिस करता हु की अपना यह बिजली बिल की दरें कम करे क्योंकि बिजली का उत्पादन हमारे ही प्रदेश में हो रहा और आप जनता को धोखे में रखकर बिजली बाहर बेच कर हमें और महंगाई के मार सहने को मजबूर कर रहे।
कांग्रेस सरकार किसानों पर अत्याचार बंद करो । 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3