भारतीय युंका द्वारा 5 अगस्त को दिल्ली संसद घेराव में बालोद जिला युवा कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता होंगे शामिल....पढ़े पूरी खबर
बालोद/दल्ली - बालोद जिला युवा कांग्रेस के प्रभारी महासचिव परितोष हंसपाल जी से प्राप्त जानकारी अनुसार ,भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री बी.वी श्रीनिवास के आव्हान पर देश भर से युवा कांग्रेस कार्यकर्ता 5 अगस्त को दिल्ली संसद का घेराव करेंगे ।
बढ़ती मेहेंगाई , पेगासस जासूसी , अन्नदाताओं की मांगो को ले कर छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष श्री पूर्णचन्द्र कोको पाढ़ी जी के नेतृत्व में विभिन्न जिलाध्यक्षों की अगुवाई में सभी पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता 3 को संसद घेराव हेतु दिल्ली रवाना होंगे ।
इसी कार्यक्रम हेतु बालोद जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत बोकड़े जी के अगुवाई में बालोद जिले के तीनों विधानसभा अध्यक्षों द्वारा अपने सभी शहर एवम ब्लॉक युवा काँग्रेस के पदाधिकारी एवम कार्यकर्ताओं को 3 अगस्त को दिल्ली संसद घेराव में शामिल किया जाएगा ।।