फ्रेंड्स युवा विकास समिति ने श्रमदान कर सफाई अभियान किया ।
============================
दल्ली राजहरा //- फ़्रेंड्स युवा विकास समिति-दल्ली राजहरा के द्वारा सांस्कृतिक कला मंच वार्ड-17 के सामने श्रमदान कर गड्ढों को पाटकर बराबर किया गया व झाड़ियों की साफ-सफाई किया गया, इस दौरान फ़्रेंड्स युवा विकास समिति-दल्ली राजहरा के अध्यक्ष- शंकर साहू, कोषाध्यक्ष- भूषण यादव, उपाध्यक्ष- पुरुषोत्तम यादव, भोला दास मानिकपुरी,महासचिव-मोहित ठाकुर,संगठन मंत्री- राजेश उईके,महामंत्री- करण यादव,सहसचिव- कमलेश यादव,महादेव साहू,अविनाश यादव,टिंकू पोटाई सहित समिति के साथी गण उपस्थित थे।
उपरोक्त जानकारी मीडिया में शंकर साहू (अध्यक्ष) फ्रेंड्स युवा विकास समिति-दल्ली राजहरा ने दी है।