हरीहर हो बिलासपुर अपना इसी सपने को लेकर वृक्षारोपण किया गया
बिलासपुर- हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति के सेवा दार गुरु भाईयों द्बारा सतगुरु साहिबान श्री ईश्वर शाह जी की आज्ञा से व्यापार बिहार त्रिवेणी भवन के सामने वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया ।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में समिति के गुरु भाई श्री श्याम लाल आहूजा, प्रकाश रेलवानी, प्रेम सबनानी, विजय राजेश, मनीष जीवनानी, रवि सोठेजा ,नीरज कुमार बजाज, सतीश देशर, सुरेश डगवानी, प्रकाश सबनानी, मोहित सबनानी, रोहन सबनानी, सुरेश सिदारा, कृष डंगवानी, अनिल पंजवानी , श्याम हरियानी ने सेवा कार्य में भाग लिया।
उपरोक्त जानकारी समिति के सेवा प्रमुख प्रेम सबनानी ने दी
श्री विजय दुसेजा जी की खबर