संत साईं लाल दास जी के कर कमलों द्वारा झूलेलाल
मंदिर का हुवा लोकार्पण बिलासपुर में
बिलासपुर .पूज्य सिंधी पंचायत बंधवापारा हेमू नगर के सहयोग से सिंधी समाज के इष्टदेव भगवान श्री झूलेलाल जी का नई साज-सज्जा के साथ नय भव्य मंदिर का लोकार्पण किया गया
कार्यकम की शुरुवात 12:00 बजे हवन किया गया रात्री8:00 बजे
सिंधी धरमशाला हेमू नगर से शोभा यात्रा निकाली गई नगर भ्रमण करते हुए श्री झूलेलाल मंदिर पहुंची
सबसे आगे ताशा पार्टी चल रही थी उसके पीछे भक्तजन सिंधी गीत भजनों में नाचते गाते हुए चल रहे थे
भगवान झूलेलाल की जीवित झांकी बनाई गई
दिव्य रथ ने सवार संत लाल साई जी व वरुण साई संगत को दिव्य दर्शन व आशीर्वाद देते हुए आगे बढ़ रहे थे
शोभा यात्रा का जगह जगह आतिशबाजी फूलों की वर्षा से स्वागत किया गया जीवित झांकी झूलेलाल जी की बनाए गए थे भक्त जानो के द्वारा फूलों की वर्षा करके उसकी आरती की गई
रात्रि 9:00 बजे
सिंधु अमरधाम आश्रम चकरभाटा के संत साईं लाल साई जी बरखा भाभी मां व भारतीय सिंधु सभा कि राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती विनीता भावनानी जी के कर कमलों से मंदिर का सर्व संगत के लिए लोकार्पण किया कार्यक्रम के प्रारंभ में संत सांई लाल दास जी ने भगवान श्री झूलेलाल जी की प्रतिमा के समक्ष ज्योति प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया एवं साथ ही परम श्रद्धेय ब्रह्मलीन बाबा गुरमुख दास जी की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण के बाद सत्संग का आयोजन किया गया साईं लाल दास जी ने भगवान श्री झूलेलाल एवं बाबा गुरमुख दास जी की महिमा का वर्णन किया एवं अपने इष्ट देव के प्रति सदैव ही समर्पित भाव से पूजा अर्चना करने का संदेश दिया.
अत्यंत ही उत्साह एवं हर्ष के साथ एक भक्ति भाव माहौल में साईं जी ने अपने सत्संग में अमृत वर्षा की जिसे श्रवण कर संगत भाव विभोर हुई एवं संत द्वारा दी गई भजनों की प्रस्तुति से सभी संगत झूम उठी भारतीय सिंधु सभा की राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती विनीता भावनानी ने अपने संबोधन में कहा की इंसान को धर्म एवं संस्कृति को हमेशा साथ लेकर चलना चाहिए इस दौरान पूज्य सिंधी पंचायत हेमु नगर द्वारा एक सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया जिसमें पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री पी.एन.बजाज के साथ अन्य पंचायत के अध्यक्ष गणों एवं फोटोग्राफर विजय दुसेजा गोविंद दुसेजा का शाल पहनाकर श्रीफल देकर सम्मान किया गया सामाजिक कार्यकर्ताओं का भी सम्मान किया गया.इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री बजाज ने कहा कि. पूरे बिलासपुर में। ऐसा भगवान श्री झूलेलाल जी का मंदिर नहीं है
बड़े भाग्यशाली है हम बिलासपुर वासी साई जी के आशीर्वाद से उनके मार्गदर्शन में ऐसा मंदिर बिलासपुर में बना हम अपने आप को बड़े ही गोरावंत महसूस कर रहे हैं
बाबा गुरमुखदास सेवा समिति की महिला सदस्यों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसमें बच्चों के द्वारा भक्ति भरे भजनों पर शानदार नृत्य किया गया उपस्थित लोगों ने खूब आनंद लिया
कार्यक्रम के आखिर में पल्लव पाकर विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना की गई एवं आम भंडारे का आयोजन किया गया था इसके साथ ही शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पूरा पूरा पालन किया गया था इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष के अलावा डीडी आहूजा, प्रकाश ग्वालानी, हरीश भागवानी, रामचंद्र प्रेमानी, सुरेश जीवनानी , मनोहर पमनानी,सीए कमल बजाज ,नंदलाल पुरी, मोती लाल मखीजा ,गोपी ठारवानी, श्याम हरियाणी, नरेश मूलचंदानी, रामचंद्र नागवानी,धनराज आहूजा, रमेश लालवानी, मुरली वाधवानी, भाई साहब द्वय जगदीश जज्ञासी, अमरलाल वाधवानी, महेश कुमार एवं बबलू पमनानी ,महेंद्र श्यामनानी, राकेश चौधरी, चकरभाटा सिंधी पंचायत के अध्यक्ष प्रकाश जेसवानी, मोहन मोटवानी, जीवन रोहरा, उत्तमचंद मूलचंदानी, मोहन जेसवानी, विजय मूलचंदानी, मनीष रोहरा ,मोहन थावरानी, नंदलाल जीवनानी के अलावा भारतीय सिंधु सभा महिला विंग नगर अध्यक्ष कंचन मलघानी, अनीता लालचंदानी, पूनम बजाज, नीलम रायकेश, कंचन जेसवानी, दीपा चागवानी, कीर्ति लालवानी के अलावा अन्य अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे.
पूरे आयोजन का सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया हजारों भक्तों ने घर बैठे कार्यक्रम को देखा वह आनंद लिया इस आयोजन को सफल बनाने में बाबा गुरु का सेवा समिति चकरभाटा बिलासपुर पूज्य सिंधी पंचायत हेमू नगर बिलासपुर के सभी अध्यक्ष पदाधिकारी व सदस्यों का विशेष सहयोग रहा
श्री विजय दुसेजा जी की खबर