धन गुरु नानक दरबार में 204 लोगों ने वैक्सीन लगवाई

धन गुरु नानक दरबार में 204 लोगों ने वैक्सीन लगवाई

धन गुरु नानक दरबार में 204 लोगों ने वैक्सीन लगवाई

धन गुरु नानक दरबार में 204 लोगों ने वैक्सीन लगवाई

धन गुरु नानक दरबार डेरा संत बाबा थाहीरियां सिंह साहब जी भक्त कंवरराम नगर सिंधी कॉलोनी स्थित दरबार में करीना महामारी के बचाव हेतु लोगों को निशुल्क टीकाकरण का अभी तक पांच दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा चुका है
दरबार के सेवादार डॉ हेमंत कलवानी ने बताया कि निशुल्क टीकाकरण शिविर का आयोजन धन गुरु नानक दरबार में किया गया जिसमें आज 204 लोगों ने वैक्सीन  लगवाई अभी तक 1154 लगवा चुके हैं
18 प्लस 48 प्लस के लोगों ने फर्स्ट और 2  डोज   वैक्सीन लगवाई कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे आरंभ हुआ शाम बजे शाम 4:00 बजे समापन हुआ
आज के  टीकाकरण में बड़ी संख्या में युवाओं ने आगे आकर करोना  किस लड़ाई में भागीदार बने वह टीका  लगवाया
इस अवसर पर उल्हासनगर से आए भाई साहब यंग मैन जी ने पहला डोज लगवाया 
वह अमृतसर से आए हैं भाई साहब मनिंदर सिंह खालसा जी ने दूसरा डोज  लगाया

धन गुरु नानक दरबार  हमेशा सेवा के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाती रही है वह आगे भी निभाती रहेगी
आज के इस 
सफल टीकाकरण में दरबार के प्रमुख प्रबंधक भाई मूलचंद नार वानी डॉ हेमंत कलवानी पार्षद विजय यादव सुरेश वाधवानी। दिनेश आहूजा
विक्की नागवानी व अन्य  सदस्यों का सहयोग रहा


श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3