बालोद खेल संघ के अड़ियल रवैया के कारण खिलाड़ियों के भविष्य पर खतरा - संजीव सिंह
खेल संघ जिला बालोद द्वारा किये जा रहे मनमानी को लेकर नगर के भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष संजीव सिंह उर्फ संटू ने कलेक्टर के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है । पत्र में संजीव सिंह ने जिला खेल संघ में हो रहे है अनियमितता का उजगार करते हुए कहा है कि जिला एथलेटिक्स संघ के मनमानी एवं गैर जिम्मेदाराना रवैय्या के कारण नगर के बहुत से प्रतिभावान खिलाड़ी अनेकों राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में भाग लेने से वंचित हो रहे हैं । बालोद जिला एथलेटिक संघ के अध्यक्ष अनिल खोबरागड़े हैं जिनका एथलेटिक्स व खेल से दूर दूर तक कोई संबंध नहीं है। संघ के सचिव पद पर सुरेश वर्मा व कोषाध्यक्ष पद पर संजय रावत है दोनो ही पेशे से ड्राइवर है एव खेल से इनका कोई संबंध है ना ही ये खेल कोटे से बीएसपी में लगे हैं और इनके द्वारा अवैध रूप से इस खेल संघ को चलाया जा रहा है और जिसके कारण बालोद जिला में खेल का स्तर गिरता जा रहा है। विगत वर्ष WEST ZONE JR.ATHELETICS CHAMPIONSHIP रायपुर में हुए हैमर थ्रो में दल्ली राजहरा के एथलीट रणवीर सिंह (वार्ड नं. 3 निवासी) सहित R.M.A.C. के बहुत से एथलिटों को खेलने का अवसर प्राप्त नहीं हुआ। इस वर्ष पुनः हो रहे प्रतियोगिता में अपनी रंजिश और अड़ियल रैवया के चलते खिलाड़ी को ट्रायल से वंचित रखा गया और अब उन्हें खेलने की अनुमति नहीं दी जा रही है। हैमर थ्रो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के बाद भी खेलने से वंचित होने से खिलाड़ी में निराशा है और ऐसे कृत्य के कारण खिलाड़ी के भविष्य पर असर पड़ रहा है। इस खेल संघ के पास न तो कोई खेल के कोच है और ना ही खिलाड़ी। विगत 7 वर्षों से चल रहे इस संघ का ना ही चुनाव हो रहा है और ना ही कोई ऑडिट हो रहा है। संजीव सिंह ने मांग की है की इस खेल संघ को तत्काल भंग किया जाए और पुनः गठन कर नगर के सीनियर खिलाड़ी एवं कोच जो खेल से जुड़े है ऐसे व्यक्तियों को इस संघ में शामिल किया जाए।