प्राकृतिक चिकित्सा शिविर खुद बने खुद के डॉक्टर
पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत द्वारा निशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन 25 अप्रैल को पंचायत भवन सिंधी कॉलोनी में शाम 5:30 बजे से 7:30 बजे तक रखा गया है
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान झूलेलाल जी के फोटो पर माला अर्पण कर दीप प्रज्वलित करके की गई
पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के जनरल सेक्रेटरी कमल बजाज ने जानकारी देते हुए बताया की भोपाल के नेचरोपैथी हॉस्पिटल से आए हुए डॉ रमेश कुमार टेवानी ने बताया कि प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से कैसे रोगों को दूर भगा कर अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं । इस आयोजन में सर्व समाज के लोग शामिल हुए ।
डॉ. रमेश ने जानकारी देते हुए बताया कि किस प्रकार से एक आदर्श जीवन शैली का पालन करते हुए बीपी शुगर एवं अन्य रोगों से बचा जा सकता है और किसी भी प्रकार की दवाई लेने की आवश्यकता हमें जीवन में नहीं होगी और एक लंबा और स्वस्थ जीवन हम जी सकते हैं परंतु इसके लिए कई तरह के उन्होंने परहेज बताएं ।
उन्होंने बताया कि ब्रेड एवं मैदे से बनी हुई अन्य चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए । घर में बनी हुई चीजें ही खानी चाहिए । विटामिन सी हमारे शरीर के लिए काफी लाभदायक होता है जो कि नींबू संतरा और अन्य खट्टे फलों में पाया जाता है उनका हमें सेवन करना चाहिए ।
कई बीमारियों की जड़ होता है पेट साफ ना होना
अच्छी नींद करने से पेट सफा भी होगा हल्का खाना खाए तेल नमक मसाला कम खाए
जितना हो सके फल का उपयोग करें आज आज की इस भागमभाग जिंदगी में लोग बेपरवाह हो गए हैं खानपान पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं है जिसका कारण है आपका शरीर बीमारी का घर बन गया है
जिस तरह आप अपनी गाड़ी का मेंटेनेंस करते हैं समय पर उसको हवा भरवाना पेट्रोल डलवाना आयल डलवाना सा सफाई रखना उसी तरह शरीर का भी मेंटेनेंस होना चाहिए समय-समय पर शरीर को भी अच्छी खुराक चाहिए अच्छा खाना चाहिए समय पर नींद चाहिए समय पर उठना चाहिए सिस्टम से नियम से अगर आप कार्य करेंगे तो बीमारी आपसे कोसों दूर रहेगी
हफ्ते में एक दिन उपवास जरूर रखें हरी सब्जियां ताजी सब्जियां का सेवन करें खाने के साथ सलाद का भी उपयोग करें टमाटर खीरा ककड़ी मूली गाजर खाएं घरेलू नुक्से भी कई है अगर आप उनका भी उपयोग करेंगे तो जीवन में कभी भी आपको दवाइयां लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी
ऐसे कई अनमोल विचारों से उन्होंने अवगत कराया वह हमारे जीवन की दिनचर्या के बारे में कैसे हम उसे सुधार करें इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी
कार्यक्रम के आखिर में डॉ रमेश टेवानी जी का पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया
एवं फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया
इस कार्यक्रम में पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष श्री पी एन बजाज, हरीश भगवानी, धनराज आहूजा, श्रीमती विनीता भावनानी, प्रकाश ग्वालानी, विनोद मेघानी, हेमंत कलवानी, सतीश लाल, मोहन जैसवानी, अजय तहेल्यानी
जयराम खत्री मोहन डैमरा
भजनलाल डॉ कुमार मोटवानी
टेक चंद वाधवानी
राजा जेसवानी विजय दुसेजा
भारतीय सिंधु सभा महिला विंग की नगर अध्यक्ष श्रीमती कंचन मलघानी
सेंट्रल महिला विंग की नगर अध्यक्ष राजकुमार मेहानी
मोनिका सिदारा विमला हिरवानी चंदा ठाकुर भारतीय सचदेव गरिमा शहनी
पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अन्य सभी सदस्य उपस्थित थे
श्री विजय दुसेजा जी की खबर