दल्ली राजहरा में बसे 37 परिवारों को बिना व्यवस्थापन के हटाए जाने के नोटिस के विरोध में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया

दल्ली राजहरा में बसे 37 परिवारों को बिना व्यवस्थापन के हटाए जाने के नोटिस के विरोध में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया

दल्ली राजहरा में बसे 37 परिवारों को बिना व्यवस्थापन के हटाए जाने के नोटिस के विरोध में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया

दल्ली राजहरा में बसे 37 परिवारों को बिना व्यवस्थापन के हटाए जाने के नोटिस के विरोध में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया


वार्ड क्रमांक 27 दल्ली राजहरा नगर में रेल्वे जमीन  पर बसे 37 परिवारों को व्यवस्थापन की व्य वस्था किए जाने के बाद हटाए जाने के संबंध में जिलाधीश बालोद को शिबू नायर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, सन्तोष देवांगन उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद,अशोक



 बाम्बेश्वर  अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं सूरज विभार वार्ड पार्षद के द्वारा तहसीलदार विनय देवांगन को ज्ञापन सौंपा गया ।ज्ञापन में कहा गया है कि रेलवे द्वारा वार्ड क्रमांक 27 दल्ली राजहरा में बसे 37 परिवारों को बिना  व्यवस्थापन के हटाए जाने व बिजली काटे जाने की कार्यवाही किए जाने का नोटिस रेलवे विभाग द्वारा दिया गया है। यह लोग इस जगह पर विगत 60 वर्षों से निवासरत हैं परिवारों को बेदखल किया जाना न्याय संगत नहीं है। क्योंकि यहां निवासरत समस्त परिवार


 अत्यंत गरीब परिवार हैं जो वर्षों से यहां पर निवासरत है यदि रेलवे को उक्त भूमि की तत्काल आवश्यकता ना हो तो इन परिवारों को ना हटाया जाए क्योंकि  शासन देश के विकास के लिए नए-नए योजना बना रही है और लाखों  करोड़ों रुपए खर्च कर रही है लेकिन वार्ड क्रमांक 27 में बसे परिवारों को बेदखल किया जा रहा है जोकि अनुचित है उक्त भूमि अति आवश्यक हो तो ही इन परिवारों को पहले व्यवस्थापन किया जाए उसके बाद ही उन्हें उस स्थानों से हटाया जाए । इस अवसर पर विवेक मसीह,पार्षद चंद्रप्रकाश सिन्हा, रोशन पटेल ,स्वप्निल तिवारी , सूरज विभार एवं वार्ड के प्रभावित वार्ड वासी एवं नगर के गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3