गुड्डे गुड़ियों की होगी शादी ,,, 3 मई को अक्ती के दिन
विगत दो साल से कोरोना महामारी के कारण शादियां नहीं हो पा रही थी मजबूरी में लोगों को सीमित लोगों के साथ घर में ही शादियां करनी पड़ रही थी तीज त्यौहार भी नहीं माना पा रहे थे पर इस बार ऐसा नहीं है 3मई अक्ती के दिन देशभर में लाखों शादियां होगी बिलासपुर में भी हजारों शादियां होंगी बच्चे गुड्डे गुड़ियों की भी शादी कराएंगे इसके लिए बाजार में मिट्टी के गुड्डे गुड़िया दूल्हा दुल्हन बिकने के लिए आ गए हैं पर अभी तक वैसा उत्साह नहीं दिख पाया है जैसा उत्साह पहले होता था दुकानदार का कहना है कि महंगाई की मार ने हर तीज टिह्यार को फीका कर दिया है फिर भी आशा है कि लोग बाहर निकलेंगे वह धंधा अच्छा होगा आजकल वैसे भी बच्चे मिट्टी के खिलौने के साथ खेलना तो दूर उन्हें लेना भी पसंद नहीं कर रहे हैं और मोबाइल में गेम देखना पसंद करते हैं
हमारे तीज त्योहार हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान है हमारे जो बड़े हैं उनको चाहिए कि इस ओर ध्यान दें वह अपनी आने वाली पीढ़ी को अच्छा संदेश दें और उन्हें बताएं अपने तीज त्योहारों के बारे में
श्री विजय दुसेजा जी की खबर