चंद्र दिवस श्री झूलेलाल मंदिर में हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया
चंद्र दिवस श्री झूलेलाल मंदिर झूलेलाल नगर चकरभाटा में हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया
कार्यक्रम की शुरुआत रात्रि 8:00 बजे भगवान झूलेलाल बाबा गुरमुख दास जी की मूर्ति पर फूलों की माला पहना कर वह बहराणा साहब की अखंड ज्योत प्रज्वलित करके की गई
इस अवसर पर सुनील मनुजा म्यूजिकल पार्टी गोंदिया के द्वारा
शानदार भक्ति भरे भजनों की प्रस्तुति दी गई उनके साथ गोंदिया से मुजीब खान एवं आकांक्षा तिवारी ने भी कई भक्ति भरे गीत गाए
पार पुआइंडो मुहनजो झूलेलाल
लाल मूहंजी पत्थ रख जाए झूलेलाल
मेरे सर पर रख दो बाबा अपने दोनों हाथ
झूलेलाल की रहमत हुई है
साई जी की सुनील पर
चंद्र का मेला आया है
खुशी मनाएं दीपक जलाएं
दमा दम मस्त कलंदर
रामजी की निकली सवारी रामजी की लीला है न्यारी
पंखिड़ा ओ पंखिड़ा
ऐसे कई भक्ति भरे गीत गाए जिसे सुनकर भक्तजन झूम उठे
कार्यक्रम के आखिर में आरती की गई अरदास की गई विश्व कल्याण के लिए पल्लो पाया गया प्रसाद वितरण किया गया
एवं भंडारे का आयोजन किया गया बड़ी संख्या में भंडारा भक्तजनों ने ग्रहण किया
इस अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत हेमू नगर व कश्यप कॉलोनी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जगदीश जगियासी व मोहन मोटवानी ने साई जी से आशीर्वाद लिया दोनों अध्यक्षों का शाल पहनाकर साई जी ने सम्मान किया और
पत्रकार फोटोग्राफर विजय गोविंद दुसेजा का भी पाखर ओढ़ाकर सम्मान किया
साईं जी ने आए हुए सभी भक्तजनों को चंद्र दिवस की बधाइयां दी
और कहां की अक्षय तृतीया के दिन सभी भक्तजन दान पुण्य के कार्य करें अपने अपने आस-पड़ोस में मंदिरों में गरीब परिवारों में पानी का मटका घड़ा भरकर पहुंचाएं फल प्रदान करें कल का दिन बड़ा ही महत्वपूर्ण दिन है पावन दिन है और दान पुण्य करके कल के दिन की शुरुआत करें
इस पूरे कार्यक्रम का सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया हजारों की संख्या में भक्तजनों ने घर बैठे कार्यक्रम को देखा वह आनंद लिया
आज के इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भक्तजन गोंदिया दुर्ग रायपुर भाटापारा रायगढ़ मुंगेली जिला बिलासपुर बिल्हा कई अन्य जगहों से पहुंचे थे
आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बाबा गुरमुखदास सेवा समिति एवं श्री झूलेलाल महिला सखी सेवा ग्रुप चकरभाटा के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा
श्री विजय दुसेजा जी की खबर