श्री श्री रविशंकर जी का जन्म उत्सव सेवा एक नई पहल ने आदिवासी गांव वालों के संग मनाया
सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल ने विश्व के 156 देशो मे शांति सद्भाव का प्रचार प्रसार करने वाली अध्यात्मिक संस्था आर्ट ऑफ लिविंग के प्रवर्तक श्री श्री रविशंकर जी का जन्मोत्सव कोटा आश्रित ग्राम बिल्ली बंद के धनुहार पारा के निवासी आदिवासी परिवारों के साथ मनाया
कार्य क्रम की शुरुआत भारत माता की प्रतिमा पर माल्या अर्पंन करते हुए की गई तत्पश्चात संस्था की संयोजिका रेखा आहूजा जी ने अपने संबोधन में विश्व समुदाय के लिए शांति समृद्धि कल्याण की कामना की आर्ट ऑफ लिविंग के अपेक्स मेंबर ललित पांडे जी ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि गुरु जी के बताए मार्ग पर चलने से आत्म संतुष्टि और आत्मबल में वृद्धि होती है!
इस गरिमामय समारोह में शारदा अग्रवाल रेनू गौतम अनिल गुप्ता राम हिंदूजा विक्की गुरबाणी गोपू मोटवानी सोनू पाहुजा हरीश मोटवानी राकेश आडवाणी रोहित नेवदानी
द्वारा प्रदत सूखा राशन चप्पल पानी बॉटल कंपास स्कूल ड्रेस लूंगी गमछे दरी कपड़े बैट बॉल कैरम बोर्ड रस्सी लूडो सलवार सूट आदि का वितरण किया गया
इस आयोजन में सरपंच सूर्यभान सिंह रूपेश जेठवा कमल किशोर भारद्वाज पंच अफजल प्रवीण सुमित सिंह व विष्णु केवट नारायण नायक, सत राम जेठमलानी और राजेश खरे का सक्रिय सहयोग रहा !
श्री विजय दुसेजा जी की खबर