संत युधिष्ठिर लाल जी ने किया विजय दुसेजा का सम्मान

संत युधिष्ठिर लाल जी ने किया विजय दुसेजा का सम्मान

संत युधिष्ठिर लाल जी ने किया विजय  दुसेजा  का सम्मान
संत युधिष्ठिर लाल जी ने किया विजय  दुसेजा  का सम्मान


शदाणी दरबार तीर्थ 
 के नवम ज्योत  संत  साई युधिष्ठिर लाल जी ने पत्रकार फोटोग्राफर विजय दुसेजा का किया सम्मान व दिया आशीर्वाद
इस अवसर पर विजय दुसेजा ने कहा संतों का आशीर्वाद ही सबसे बड़ा सम्मान है और मैं बहुत बड़ा भाग्यशाली हूं कि मुझे ऐसे बड़े संत का आशीर्वाद हमेशा मुझे मिलता रहा है वह आज भी मिल रहा है और ऐसी महान दरबार में आने का मौका मिला ये दरबार छत्तीसगढ़ की आत्मा है सनातन हिंदू धर्म की पहचान है जो व्यक्ति रायपुर आकर शदाणी दरबार नहीं देखी तो उसने कुछ नहीं देखा इस दरबार में पहुंचते ही मन को तंन  को एक अलग सुकून मिलता है एक अलग शांति मिलती है इस दरबार में हर जगह एक एक कोने में स्थापित मूर्तियां


 कलाकृतियां हिंदू धर्म की पहचान है वह हमें बड़ा गर्व होता है ऐसी दरबार हमारे छत्तीसगढ़ प्रदेश में है और ऐसे संत का आशीर्वाद समस्त छत्तीसगढ़ वासियों के साथ साथ देश भर के लोगों को मिलता है जिनके नेतृत्व में हिन्द से सिंध  के लोग आपस में जुड़े हुए हैं हर साल साई जी के नेतृत्व में एक जत्था सिंध पाकिस्तान जाता है वहां पर अपने हिंदू धर्म के तीर्थ स्थलों के दर्शन करते हैं जिनके रिश्तेदार रहते हैं उनसे भी मुलाकात  होती है इस दरबार में हमेशा लोगों के भले के लिए अपनी संस्कृति कला बोली भाषा को बढ़ाने के लिए कुछ ना कुछ आयोजन हमेशा होते रहते हैं करोना  काल में भी हजारों की तादाद में लोगों को खाने के पैकेट बांटे गए स्वास्थ सुविधा प्रदान की गई कहां जाता है कि सच्चे मन से कोई अगर दरबार में आकर माथा टेक ता है और कोई दुख तकलीफ  है  तो उसके दुख दर्द दूर हो जाते हैं  और मन्नते पूरी होती है

श्री विजय दुसेजा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3