40 दिवसीय इच्छा पूरक अखंड जपुजी पाठ हुआ संपन्न
धन गुरु नानक दरबार डेरा संत बाबा थाहिरिया साहिब जी जरा भाटा सिंधी कॉलोनी स्थित दरबार में 40 दिवसीय इच्छा पूरक अखंड जपुजी पाठ साहिब संपन्न हुआ विगत 10 अप्रैल से आरंभ हुआ वह 22 मई को रात्रि 9:30 बजे उल्हासनगर से आए बाबा जसकीरत साहिब जी वह सुरेंद्र सिंग जगजीत कौर के
सानिध्य में संपन्न हुआ
बाबा जी ने अपने अमृतवाणी में इन 40 दिनों में जिन भक्तों ने भी आकर गुरु घर की सेवा की वह अखंड जपुजी साहब का पाठ किया
साथ संगत ने शब्द कीर्तन मैं शामिल होकर अपने जीवन को सफल बनाया बड़े ही खुशी की बात है ऐसे धार्मिक कार्यक्रम इस दरबार में होते रहते हैं जिससे साध संगत को लाभ मिलता है धन्य है वह सेवादारी जो प्रतिदिन आकर इस दरबार में अपनी सेवा देते हैं सेवा कोई भी हो वह बेकार नहीं जाती है उसका पुण्य आपको इस लोग के साथ-साथ उस परलोग में भी मिलेगा
इस जीवन को भवसागर से पार लगाएगा गुरु का नाम जप ले बंदे तू जपले गुरु का नाम वाहेगुरु वाहेगुरु वाहेगुरु सुख हो या दुख हो हर समय गुरु का शुकराना करना चाहिए और सब कुछ अपने गुरु को अर्पण कर देना चाहिए है गुरु हम बालक है आपके अब आपको ही हमें सवारना है हमें संभालना है हमें पालना हैं यह सब तुम्हारा है हम इस जीवन में खाली आए थे खाली जाएंगे बस एक चीज गुरु तेरा नाम लेकर जाएंगे जब तक जिएंगे गुरु अपनी कृपा दृष्टि हमारे ऊपर बनाए रखना और इस दुनिया में हमें सही रहा दिखाते रहना इस अवसर पर तीन दिवसीय महान कीर्तन दरबार भी सजाया गया जिसमें नवसारी गुजरात से आय सन्नी भाई साहब ने प्रतिदिन रात्रि 9:00 से 11:00 तक शब्द कीर्तन से संगत को निहाल किया
कार्यक्रम आखिर में अरदास की गई विश्व कल्याण के लिए व
प्रसाद वितरण किया गया एव गुरु का अटूट लंगर बरताया गया बड़ी संख्या में साध संगत ने गुरु का लंगर को चखा
पूरे आयोजन को सफल बनाने में धन गुरु नानक दरबार के प्रमुख प्रबंधक भाई साहब मूलचंद नारवानी जी डॉ हेमंत कलवानी सुरेश वाधवानी राजू धामेचा पार्षद विजय यादव प्रकाश जगियासी
विक्की नागवानी विजय गोविंद दुसेजा सोनू लालचंदानी मनोज सिर वानी नरेश मैंहरचंदानी भोजराज नार वानी भाई साहब जगदीश जगियासी डीडी आहूजा व सभी सेवादारों का विशेष सहयोग रहा
श्री विजय दुसेजा जी की खबर