2018 संविलियन पूर्व की लंबित एरियर्स राशि प्रदान करने की मांग छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला राजनांदगांव द्वारा किया गया ।

2018 संविलियन पूर्व की लंबित एरियर्स राशि प्रदान करने की मांग छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला राजनांदगांव द्वारा किया गया ।

2018 संविलियन पूर्व की लंबित एरियर्स राशि प्रदान करने की मांग छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला राजनांदगांव द्वारा किया गया ।

2018 संविलियन पूर्व की लंबित एरियर्स राशि प्रदान करने की मांग छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला राजनांदगांव द्वारा किया गया ।


👉 छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला राजनांदगांव के जिलाध्यक्ष- शंकर साहू के नेतृत्व में फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी- जिला पंचायत राजनांदगांव, जिला शिक्षा अधिकारी-राजनांदगांव व श्रीमती गीता घासी साहू अध्यक्ष जिला पंचायत- राजनांदगांव को 2018 संविलियन पूर्व की लंबित व्याख्याता पंचायत, शिक्षक पंचायत व सहायक शिक्षक पंचायत संवर्ग की एरियर्स राशि प्रदान करने के संबंध में बातचीत कर ज्ञापन सौंपा।

👉 छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला-राजनांदगांव के मांगपत्र पर कार्यवाही करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजनांदगांव व जिला पंचायत अध्यक्ष- श्रीमती गीता घांसी साहू जी द्वारा एरियर्स के संबंध में 23,17,14,822 /- रुपये ( अक्षरी- तेईस करोड़,सत्रह लाख,चौदह हजार,आठ सौ बाईस रुपये ) प्रदान करने की मांग पत्र- संचालक, पंचायत संचालनालय, छ. ग. अटल नगर,रायपुर छत्तीसगढ़  को भेजा गया है।

👉 छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला-राजनांदगांव के द्वारा वर्ष 2018 से लगातार संविलियन पूर्व शिक्षक पंचायत संवर्ग की नान डी.एड. व बी.एड. की कटौती एरियर्स राशि, समयमान वेतनमान की लंबित एरियर्स राशि, समान पद से समान पद की लंबित एरियर्स राशि व  निम्न पद से उच्च पद की लंबित एरियर्स राशि  सहित अन्य एरियर्स  राशि की प्रदान करने की मांग लगातार प्रदेश के मुख्यमंत्री, पंचायत मंत्री,राजनांदगांव जिला के प्रभारी मंत्री,संचालक पंचायत संचालनालय,अटल नगर रायपुर, जिला कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजनांदगांव,जिला शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष-राजनांदगांव आदि से बातचीत व ज्ञापन में माध्यम किया जाता रहा है, लेकिन आज पर्यंत तक 2018 संविलियन पूर्व की लंबित एरियर्स राशि का भुगतान शिक्षक एलबी संवर्ग को प्राप्त नहीं हो सका है।

 👉 राजनांदगांव जिले के सभी 09 विकासखंड- मानपुर, मोहला, अंबागढ़ चौकी, छुरिया, डोंगरगांव, डोंगरगढ़, छुई खदान, खैरागढ़ व राजनांदगांव जिला के हजारों शिक्षक एल. बी. संवर्ग को लंबित एरियर्स राशि की भुगतान नहीं हो पाने से शासन-प्रशासन के प्रति अपनी गहरी नाराजगी व्यक्त किया है, अगर जल्द ही लंबित एरियर्स राशि का भुगतान शासन-प्रशासन की ओर से नहीं किया जाता, तो आगामी दिनों में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला- राजनांदगांव के जिलाध्यक्ष- शंकर साहू के नेतृत्व  में उग्र आंदोलन करने हेतु बाध्य हो जाएंगे। जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी।

👉 छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला- राजनांदगांव के द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत- राजनांदगांव, जिला पंचायत अध्यक्ष- राजनांदगांव व जिला शिक्षा अधिकारी- राजनांदगांव को बातचीत कर ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रमुख रूप से फेडरेशन के जिलाध्यक्ष- शंकर साहू, जिला सचिव- राम लाल साहू, जिला संयोजक, माला गौतम, दोदेश्वर चंदेल, ब्लॉक अध्यक्ष छुई खदान- कौशल श्रीवास्तव, जिला कोषाध्यक्ष- शैलेंद्र कुमार साहू,जिला महासचिव-नीलम चतुर्वेदी, जिला संयुक्त महामंत्री- रामेश्वर साहू,जिला संगठन मंत्री- लालाराम मेरावी,खिलावन सिंग ठाकुर, वरिष्ठ सदस्य- राजकुमार मसखरे,जिला कार्यकारिणी सदस्य- विनोद कुमार भावे, देवचरण साहू आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

उपरोक्त जानकारी मीडिया में शंकर साहू जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला- राजनांदगांव ने दी है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3