मां कलावती दुसेजा फाउंडेशन के द्वारा मदर्स डे के अवसर पर वृद्ध आश्रम में सुखा राशन दिया गया
मदर्स डे यानी मां का दिन मां का जन्मदिन मां का कोई एक दिन नहीं होता है बल्कि इस जन्म से लेकर सात जन्मो तक हर दिन मां का होता है मां रीण इस जन्म में किया
सात जन्मो तक कोई ताकत नहीं उतार सकती है फिर भी एक दिन चुना गया है जिस दिन जो लोग माता-पिता से प्यार नहीं करते हैं ध्यान नहीं देते कम से कम दुनिया को दिखाने के लिए एक ही दिन कम से कम आज से प्यार करें वह मदर्स डे मनाए मदर्स डे पूरे देश भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सभी अपने अपने स्तर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए अपने अपने स्तर पर कार्य किया इसी अवसर पर ममता मयी मां कलावती दुसेजा फाउंडेशन के द्वारा सेवा एक नई पहल के सानिध्य में कलावती फाउंडेशन के अध्यक्ष
हम बहुत खुशनसीब हैं कि हमें यहां आने का मौका मिला और वृद्ध जनों के संग मदर्स डे मनाया हमें बहुत अच्छा लगा इनका प्यार व आशीर्वाद जो हमें मिला है वह ऐसी दौलत है जिसे कोई छीन नहीं सकता है ना जिसे ना कोई लूट सकता है वह इस जन्म के साथ-साथ उस लोग ओर परलोक में भी काम आएगी
आज के इस सेवा कार्य में इन सदस्य का सहयोग रहा
गोविंद दुसेजा कार्यकारी अध्यक्ष रामचंद्र हिरवानी कोषाध्यक्ष नानक राम नागदेव एवं सलाहकार श्रीमती रेखा आहूजा सतराम जेठमलानी , राजिंदर मथारू एवं गोवर्धन वाधवानी जगदीश हद्ववानी सचिव जगदीश जगियासी किशोर आडवाणी कमल दुसेजा परमानंद रोहरा रोमा वाधवानी अमित राजवाणी एवं अन्य सदस्यों का सहयोग रहा
श्री विजय दुसेजा जी की खबर