जितनी गुरुवाणी सुनोगे उतना ही तन और मन को सुख मिलेगा - भाई साहब यंग मेन

जितनी गुरुवाणी सुनोगे उतना ही तन और मन को सुख मिलेगा - भाई साहब यंग मेन

जितनी गुरुवाणी सुनोगे उतना ही तन और मन को सुख मिलेगा - भाई साहब यंग मेन

जितनी गुरुवाणी सुनोगे उतना ही तन और मन को सुख मिलेगा - भाई साहब यंग मेन


v



धन गुरु नानक दरबार डेरा संत बाबा थाहीरिया  सिंह साहिब जी जराभाटा सिंधी कॉलोनी स्थित दरबार में तीन दिवसीय महान कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया है यह आयोजन जपुजी साहिब जी के चालीसा संपूर्ण होने के अवसर पर आयोजित किया गया है
इस अवसर पर मुंबई महाराष्ट्र से आए यंग मैन भाई साहब जी के द्वारा अपने अमृतवाणी में शबद कीर्तन से साध संगत को निहाल किया उन्होंने बताया कि सुनने का महत्व कितना महत्वपूर्ण है

जो जितना ज्यादा सुनेगा गुरु की वाणी सत्संग कीर्तन शबद कीर्तन वह उतना ही परिपक्व होता जाएगा वह तन और मन दोनों को बहुत सुख मिलेगा जब आप सत्संग कीर्तन मंदिर गुरुद्वारा कहीं भी जाते हैं तो अपना ध्यान अपना मन केंद्रित रखें सिर्फ प्रभु का गुरु का ध्यान रखें वह जो शब्द कीर्तन चल रहा है उस पर ध्यान दें उसे सुने जितना सुनोगे उतना ही आपकी आत्मा तृप्त होगी जैसे मंदिर में हिंदू भाई जाते हैं भगवान की मूर्ति को देखते हैं वह उसे अपनी आंखों में बसा लेते हैं मुस्लिम भाई मस्जिद में जाते हैं वह नमाज अदा करते हैं

सिख समाज के भाई गुरुद्वारा में जाते हैं और गुरु की अमृतवाणी गुरु ग्रंथ साहिब के वचन व शब्द कीर्तन सुनते हैं स्थान तीनों अलग-अलग हैं लोग भी अलग-अलग है लेकिन महत्व तीनों का एक ही है एक देखता है एक बोलता है और एक सुनता है
रास्ते अलग अलग है और मंजिल एक है अपने भगवान को पाना अपने मन और तन को शांत करना सुख देना पेड़ जितना लंबा होता है उसकी जड़ें अंदर उतनी गहरी होती है तभी वह बड़ते  जाता है ऊपर उसी तरह आपको अगर गुरु को पाना है तो जितना आप ध्यान से मन से शांत बैठेंगे और सुनेंगे अमल करेंगे उतना आप गुरु के नजदीक पहुंचेंगे

इस अवसर पर सिंधु कल्चरल एलायंस  फोरम के अध्यक्ष डॉक्टर हेमंत कलवानी
चारामा बस्तर से आए सुशील ज्योतवाणी खुशी जोतवाणी
अपनी शादी के सालगिरह के अवसर पर दरबार साहिब में अरदास कराई माथा टेका
बाबा जसकीरत सिंह साहिब जी का फूलों की बड़ी माला पहनाकर शाल ओढ़ाकर सम्मान किया स्वागत किया
बाबा जी के द्वारा भी दोनों पति-पत्नी को  शाल ओढ़ाकर सम्मान वह आशीर्वाद दिया
कार्यक्रम के आखिर में अरदास की गई विश्व  कल्याण के लिए

प्रसाद वितरण किया गया
आज के इस आयोजन को सफल बनाने में धन गुरु नानक दरबार के प्रमुख प्रबंधक भाई साहब मूलचंद नार वानी  डॉक्टर हेमंत कलवानी सुरेश वाधवानी राजू धामेचा विकी नागवानी पार्षद विजय यादव प्रकाश जगियासी सोनू लालचंदानी मनोज सिर वानी विजय गोविंद दुसेजा
नरेश मेहरचंदानी भोजराज नरवानी एवा दरबार के अन्य सभी सेवादार योग का सहयोग रहा

श्री विजय दुसेजा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3