इंसान हो या जानवर सब से प्यार करो,, कृष्णा दीदी
साधु वासवानी मिशन पुणे दादा जेपी वासवानी की कृपा प्राप्त
वर्तमान में पुणे आश्रम की संचालिका कृष्णा दीदी का 61 वा जन्म उत्सव रामा वेली में बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया
कार्यक्रम की शुरुआत दादा साधु वासवानी दादा जेपी वासवानी जी के फोटो पर माला अर्पण कर दीप प्रज्वलित करके की गई
एवं मन प्रबोध का पाठ किया गया नूरी ग्रंथ को भोग लगाया गया वह सपना कलवानी चित्रा पंजवानी के द्वारा भक्ति भरे दादा जी के भजन गाय गए
एक एक अक्षर मेरा आप की महिमा गाए
दादा मेरे प्यारे दादा दादा हमारे प्यारे दादा
मौज आए श्याम मुस्कुराए श्याम मुस्कुराए तो राधा आए
दादा आपकी याद आती है एक बार आप आओ
इस दिल में दादा रहते हैं
राम आया श्याम आया आज हमारे दादा आए
क्यों करूं चिंता मेरे दादा बैठे हैं मेरी जीवन की डोर उनके हाथों में हैं क्यों करूं चिंता
ऐसे अन्य कई भक्ति भरे भजन गाए जिसे सुनकर उपस्थित साध संगत झूमने लगी
कार्यक्रम के आखिर में दीदी कृष्णा जी का उपदेश प्रोजेक्टर के माध्यम से साथ संगत को सुनाया गया अपनी अमृतवाणी में दीदी ने कहा दादा के दिखाए हुए मार्ग पर चलें सबसे प्यार करे इंसान हो या जानवर जीव हो जा जंतु पक्षी हो चाहे पेड़ पौधे हो सब से प्यार करो प्यार ही बाटते चलो जीवन में सब कुछ यहीं रह जाएगा सिर्फ एक प्यारी है जो आपके साथ जाएगा जो लोगों को हमेशा आपकी याद दिलाएगा जीवन का सच्चा सुख जो है वह प्यार बांटने में है प्यार देने में है और सेवा करने में हैं
कभी भी गलती से भी किसी का दिल मत दुखाओ आत्मा में परमात्मा का वास है किसी का दिल दुखाना मतलब आपने परमात्मा को दुख पहुंचाया है
इसलिए जीवन में सबसे सुंदर चीज भगवान ने बनाई है वह है प्यार लिखकर सुनकर बोलकर तन और मन को दोनों को ही आनंद मिलता है ऐसे वाक्य का बार-बार उपयोग करें किसी का भला नहीं कर सकते हैं तो किसी का बुरा भी ना करें
दान पुण्य करें इस भीषण गर्मी में जितना हो सके इंसान हो या जानवर या पक्षि हो सब को पानी पिलाएं प्यासे की प्यास बुझा ना पुण्य का काम है
ऐसे अमृत भरे वचन सत्संग के माध्यम से साथ संगत सुनकर भाव विभोर हो गई
कार्यक्रम के आखिर में अरदास की गई पल्लो पाया गया विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना की गई एवं प्रसाद वितरण किया गया इस अवसर पर भारतीय सिंधु सभा महिला विंग चकरभाटा कि कई सदस्य इस कार्यक्रम में उपस्थित थे इस आयोजन को सफल बनाने में साधु वासवानी मिशन छत्तीसगढ़ के संरक्षक संस्थापक डाक्टर रमेश कलवानी नानक पंजवानी अध्यक्ष राजेश कलवानी
महिला विंग से सपना जी चित्रा जी एवं रामा वैली परिवार के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा
श्री विजय दुसेजा जी की खबर