सुंदरता से व्यक्तित्व विकास बाह्य सुंदरता के साथ आंतरिक सुंदरता अति आवश्यक ,,, ब्रह्माकुमारी राखी बहन

सुंदरता से व्यक्तित्व विकास बाह्य सुंदरता के साथ आंतरिक सुंदरता अति आवश्यक ,,, ब्रह्माकुमारी राखी बहन

सुंदरता से व्यक्तित्व विकास बाह्य सुंदरता के साथ आंतरिक सुंदरता अति आवश्यक ,,,  ब्रह्माकुमारी राखी बहन

सुंदरता से व्यक्तित्व विकास बाह्य सुंदरता के साथ आंतरिक सुंदरता अति आवश्यक ,,,  ब्रह्माकुमारी राखी बहन



भारतीय सिंधु सभा एवँ पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत का  एक दिवसीय आयोजन ""आम से खास बनने का सफर""बहूत ही अदभुत आयोजन रहा  जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत इष्ट देव की आराधना से शुरू हुई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे पूज्य सिंधी सेंट्रल  पंचायत के अध्यक्ष पीएन बाजाज भारतीय सिंधु सभा नगर इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष धनराज आहूजा महिला विंग की तरफ से मुख्य अतिथियों का फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया

कार्यक्रम के
 प्रथम सत्र में चंदा लालवानी नेचुरोपैथी ने हमें प्राकृतिक तरीके से स्वस्थ रहने के उपाय बताएं जिसमें अधिक से अधिक पानी पीने वह कलर थेरेपी के बारे में बताया और मोटापे की वजह से कई बीमारियां होती हैं उसके लिए खान-पान का ध्यान देना चाहिए इसके लिए प्रतिदिन खान नाश्ते में फल और कम से कम फास्ट फूड खाना चाहिए साथ ही कलर थेरेपी का इस्तेमाल करके अपने सभी चक्रों को बैलेंस करना चाहिए

1 मेकअप आर्टिस्ट भूमिका आनंदानी ने प्राकृतिक तरीके से बाल व स्कीम के बारे में बताया जिसमें घरेलू तेल जो प्राकृतिक जड़ी बूटियों से बनाना वह फेस पैक बनाना बताएं
3 डिजिटल मार्केटिंग कनक लाल ने जानकारी दी किस तरह घरेलू व्यापार को बड़े स्कोर पर प्रमोट कर सकते हैं वह यूट्यूब फ्रेंड है फेसबुक और इंस्टा के बारे में विस्तार से बताया व किस तरह हम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचा सकते हैं।

 रिमी लालवानी मेकअप आर्टिस्ट के द्वारा  स्वयं का मेकअप  किस तरह आसानी से कर सकते हैं , मेकअप करते मेकअप सम्बंधित टिप्स बताए...पिलाटे ट्रेनर रिचा क्षत्रिय ने बताया कि पलाटे  एक नई प्रक्रिया है अपने शरीर को  एक सांचे में लाने की मांस पेशियों को एक्टिवेट करने की साथ में फिट रहने के लिए जिसमें कुछ क्रॉप्स का यूज करके घर में फिट रह सकते हैं।
बी.के राखी बहन ने भारी सुंदरता के साथ-साथ आंतरिक सुंदरता के महत्व देते हुए मेडिटेशन व विचारों में सुधार प्रतिदिन एक संकल्प लेकर अपने विचारों में सकारात्मकता शुद्धि कर घर घर को शांतिमय, सुखमय, बनाया जा सकता है 
 इसमें कार्यक्रम का संचालन गरिमा शाहनी व बरखा  कोटवानी ने  किया

कार्यक्रम के अंत में इस सफल आयोजन के लिए पी एन बजाज ने भारतीय सिंधु सभा पूज्य सिंधी सेंट्रल  महिला विंग के सभी सदस्यों को बधाई दी वह इतना अच्छा वह ज्ञानवर्धक जागरूकता वाला कार्यक्रम आयोजित करने के लिए शुभकामनाएं दी आगे भी समाज के महिलाओं के लिए उत्थान के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाए इसके लिए जो भी जरूरत होगी सहायता होगी पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत हमेशा महिला विंग के साथ है
और पूरा पूरा सहयोग देगी 
इस सफल आयोजन में भारतीय सिंधु सभा की राष्ट्रीय महामंत्री विनीता भावनानी अध्यक्ष राजकुमारी मेहानी,  भारतीय सिंधू सभा की अद्द्यक्ष कंचन मलघानी, नीतू खुशलानी अनु आहूजा, रेखा अहूजा, सोनी बहरानी, भारती सचदेव,  कंचन रोहरा, कृत्ति लालवानी ,रूपल चंदवानी,अंजुमन रहमान , रूबी हनीफी, तखतपुर से कविता मंदानी ,कविता सचदेव, कोमल लालचंदानी ,मीनाक्षी जैसवानी, आशा जैसवानी, मनीषा अन्य सदस्य उपस्थित रहे

कार्यक्रम की जानकारी  द्वारा दी गई मीडिया प्रभारी टिंवकल आडवाणी द्वारा दी गई
कार्यक्रम में पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष पीएन बजाज
 भारतीय सिंधु सभा नगर इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष धनराज आहूजा  के द्वारा
 सभी ट्रेनर को 
सम्मानित किया गया जिसमें चंद्रा लालवानी
 भुमिका आनंदानी 
कनक लाल
 रिमी लालवानी
 रिचा छत्रिय
बी.के  राखी 
को समानित किया गया

श्री विजय दुसेजा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3