सांसद प्रतिनिधि नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं जिला पहुंच शासन के खिलाफ हल्ला बोला

सांसद प्रतिनिधि नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं जिला पहुंच शासन के खिलाफ हल्ला बोला

सांसद प्रतिनिधि नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं जिला पहुंच शासन के खिलाफ हल्ला बोला

सांसद प्रतिनिधि नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं जिला पहुंच शासन के खिलाफ हल्ला बोला

=============+=+====
प्रदेश शासन लोकतंत्र की आवाज को दबाने का कर रही प्रयास
============++======
हिन्दूओं के आस्था में शासन प्रशासन के सह पर खुलेआम हो रही चोटः ध्रुवे
====================


दल्लीराजहरा/डौण्डी,17 मई ।  राज्य शासन के गलत फरमान धरना प्रदर्शन के पूर्व अनुमति संबंधी सरकारी आदेश व झूठे वादों के खिलाफ भाजपा प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन व जेलभरो के माध्यम से 16 मई को कांग्रेस शासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया इसी विरोध प्रदर्शन के तहत सांसद प्रतिनिधि विक्रम ध्रुवे के नेतृत्व में डौण्डी, दल्लीराजहरा के सैकड़ों कार्यकर्ता जिला मुख्यालय के जय स्तंभ चौक में पहुंच कर राज्य सरकार के खिलाफ जम कर हल्ला बोला, इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि ध्रुवे ने कहा की प्रदेश सरकार अपने विरोध को सहन नहीं कर पा रही है जनता और कर्मचारियों से किये वादों को पूरा नहीं करने के कारण नये नये गलत फरमान जारी कर लोकतंत्र की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है। आज पूरे देश में अराजकता का माहौल निर्मित है पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं होती है। 15 साल बाद सत्ता के नशे में सरकार मस्त हो चुकी है जनता इनके करनामों से त्रस्त है। कांग्रेस शासन के खिलाफ सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया उन्होने आगे बताया की  धरना प्रदर्शन के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने प्रदेश की सत्ता से कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेकने का कार्यकर्ताओं से आहवान भी किया। सांसद प्रतिनिधि ध्रुवे ने इस अवसर पर देशबन्धु से कहा की कांग्रेस के राष्ट्रीय चिंतन शिविर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस पार्टी को हिंदुत्व की नरम छवि के साथ चलने की सलाह देते हैं वही छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में शासन प्रशासन के सह पर कुछ औछी मानसिकता के कुछ विधर्मियों द्वारा हिन्दू की आस्था का केन्द्र मंदिरों धामों में हिन्दू की आस्था में चोट पहुंचाते हैं और हिन्दू संगठनों के सदस्यों को बुरी तरह घायल करते हैं यहां तक रामायण प्रतियोगिता हिन्दू धर्म के ध्वज मंदिरों में रखे देवी देवताओं के मूर्तियों में पशुओं की बलि देकर उनका खून मांस भगवान देवी देवता में चढ़ कर हिन्दूओं की आस्था से खिलवाड़ करते हैं इस प्रकार की घटना बालोद जिले के पाटेश्वरधाम व ग्राम पटेली में विधर्मियों के द्वारा खुलेआम किया गया है और शासन के अधिनस्त प्रशासन में बैठे अधिकारी हिन्दू संगठन के सदस्यों को आरोपी बना कर जेल भेज रहे हैं विधर्मियों द्वारा धर्म सदस्यों को इतनी बुरी तरह मारा गया की वे अस्पताल में जीवन व मौत से संघर्ष कर रहे हैं। सांसद प्रतिनिधि कहा की प्रदेश की सरकार तानाशाह बन गई है जिसका भाजपा व हिन्दू संगठन पुराजोर विरोध करेंगे चाहे जो भी हो जनता को साथ लेकर भाजपा सड़क की लड़ाई लड़ेगी।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3