सेवा एक नई पहल ने अक्ती पर्व आदिवासियों के संग मनाया
सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल द्वारा छत्तीसगढ लोक संस्कृति के प्रतीक अक्षय तृतीया पर्व को कोटा बेलगहना रोड पर घने जंगलों के बीच स्थित आदिवासी गांव *बैगापारा* के ग्रामिणो के साथ मिलकर मनाया गया - सर्वप्रथम देवी देवताओं की विधिवत पूजा अर्चना कर विश्व शान्ति व समृद्धि की कामना की गई -
तत्पश्चात् संस्था की संयोजिका रेखा आहूजा ने अपने उद्बोधन में अपनी संस्कृति अपने जल जमीन जंगल की रक्षा हेतु प्रतिबद्धता दोहराई - कार्यक्रम में आए स्कूली बच्चों को धन गुरु नानक दरबार के प्रमुख सेवादार भाई मूलचंद नारवानी द्वारा प्रदत्त कॉपियां , वरिष्ठ समाज सेवी इंदर गुरुबानी जी द्वारा चरण पदुकाए व केक , ड्रेस,पेन,पेंसिल सेट, वाटर बाटल आदि माध्यमिक शाला के छात्रों को बेटबॉल छात्राओं को कैरम बोर्ड , रस्सी कूद , लूडो व चप्पलें , सलवार सूट , उपस्थित युवाओं को गमछे , बुजुर्गो को लूंगी , माताओं को चप्पल , कपड़े व बरतन तथा आंगन बाड़ी के बच्चो हेतु को खिलौने ,चॉकलेट, महिला समूह को दरी, गांव के समाज सेवी युवाओं को शर्ट पेंट आदि भेंट किए गए -
इस वृहद लोक पर्व में युवा समाज सेवी सोनू पाहुजा , विक्की गुरबानी , महेन्द्र माखीजा , रेखा पाहुजा , पलक गुरबानी , मानसी व स्थानीय जनप्रतिनिधि विष्णु कैवर्त , कार्यक्रम संयोजक शिक्षक नारायण नायक तथा संस्था के संस्थापक सतराम जेठमलानी की उपस्थिति रही - इस गरिमामय समारोह में कदम फाउंडेशन के सुनील आडवाणी , राम हिंदूजा , अनिल अग्रवाल , भारती सचदेव , आरती लधानी , मोना राघवानी व गोपी मोटवानी आदि का सक्रिय सहयोग रहा
श्री विजय दुसेजा जी की खबर