हसदेव के जंगलों को बचाने के लिए सेंट्रल पंचायत ने दिया धरना
पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत पूज्य सिंधी सेंट्रल युवा विंग पूजय सिंधी सेंट्रल महिला विंग एवं समस्त वार्ड पंचायतें के संयुक्त तत्वाधान में कोहनेर गार्डन में शाम 5:30 बजे से 6:30 बजे तक एक घंटा शांतिपूर्ण धरना दिया गया
इस अवसर पर पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष बीएन बजाज ने कहा आज जो हंसदेव के जंगलों को काट कर वहां कोयला निकालने की तैयारी की जा रही है जहां लाखों पेड़ों को काटा जाएगा अगर यह जंगल को काटा गया तो इसके परिणाम स्वरूप पानी के लेवल जल स्तर में पर्यावरण का संतुलन बिगड़ जाएगा जिससे कोरबा बिलासपुर व आसपास जिलों को पानी की किल्लत होगी पर्यावरण को नुकसान भी होगा इसलिए जंगल को काटे बिना बिना पर्यावरण को नुकसान ना हो ऐसा कार्य किया जाए
सभी सदस्यों ने अपनी अपनी राय
वेक्त की शासन व राज्य सरकार से अपील की हस देव के जंगलों को ना काटा जाए
इस अवसर पर पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के संरक्षक प्रकाश ग्वलानी अध्यक्ष पीएन बाजाज
कमल बाजाज नंदलाल पुरी राकेश चौधरी नानक खटूजा श्रीचंद टेहलियानी दिलीप बहरानी मोहन जेसवानी पूज्य सिंधी पंचायत हेमू नगर के अध्यक्ष मोहन मोटवानी सत राम जेठमलानी
विनोद मेघानी सुनील आहूजा अभिषेक विधानी नीरज जगियासी संतोष बुधवानी मोंटी आहूजा महिला विंग से श्रीमती गरिमा साहनी राजकुमारी मेंहानी
चंदा ठाकुर नीतू खुशलानी
आदि सदस्य जन उपस्थित थे
श्री विजय दुसेजा जी की खबर