निशुल्क जूडो कराटे का प्रशिक्षण
सिंधु भवन में पूज्य सिंधी पंचायत तोरवा एवं शांता फाउंडेशन बिलासपुर के तत्वावधान में नि:शुल्क जुडो कराटे क्लास का शुभारंभ किया गया है। जिसके उद्देश्य बालक एवं बालिकाओं को शरीर के साथ-साथ मन को भी शक्तिशाली बनाना है। इसमें सभी आयु वर्ग के बच्चे हिस्सा ले रहे है।
इस अवसर पर शांता फाउंडेशन के संस्थापक समाजसेवी नीरज गेमनानी का कहना है कि आज की इस भागमभाग दिनचर्या ने सभी के बीच एक बड़ा कॉन्पिटिशन खड़ा कर दिया है, जिसके कारण सभी लोग अपने अपने कार्य में व्यस्त रहते हैं और उन्हें अपने बिगड़ते स्वास्थ्य की भी चिंता नहीं रहती है,और ना ही वह लोग असामाजिक तत्वों का सामना कर पाते है इन्ही सभी बातों को ध्यान में रखकर यह मुहिम चलाया जा रहा है।लेकिन अगर आप कराटे क्लासेज ज्वाइन करते हैं तब आप स्वस्थ तो रहेंगे ही साथ ही आप असामाजिक तत्वों का सामना भी अच्छे से कर पाएंगे। यह निःशुल्क शिविर आगामी 45 दिन तक चलता रहेगा।इस कार्यक्रम में
पूज्य सिंधी पंचायत तोरवा अध्यक्ष मोतीराम गंगवानी,युवा विंग तोरवा पंचायत अध्यक्ष सुनील आहूजा, डॉ संतोष गेमनानी,थांग-त संग प्रदेश सचिव व राष्ट्रीय रेफरी घनश्याम सिंह
का सहयोग प्रत्यक्ष रूप से मिलता रहा है
श्री विजय दुसेजा जी की खबर