नंदकिशोर सिदारा की स्मिती में घरौदा में खाने-पीने का सामान वितरण किया गया

नंदकिशोर सिदारा की स्मिती में घरौदा में खाने-पीने का सामान वितरण किया गया

नंदकिशोर सिदारा की स्मिती  में घरौदा में खाने-पीने का सामान वितरण किया गया

नंदकिशोर सिदारा की स्मिती  में घरौदा में खाने-पीने का सामान वितरण किया गया



करोना काल में कई लोगों ने अपनों को खोया है मां बाप ने अपने बच्चों को खोया भाई बहन ने मां बाप को खोया हर किसी न किसी ने अपनों को खोया है यह जख्म सब के दिलों में गहरा है इस  महामारी ने सबको रुला दिया 
जिन्होंने  भी अपनों को खोया है उनके दर्द को तो हम कम  नहीं कर सकते हैं पर उनके दिखाए हुए रहा पर चलकर उनके अच्छे कर्मों को अपनाकर एवं उनके नाम से कुछ अच्छे कार्य करके दान पुणय  करके मन को थोड़ी सी शांति दे सकते हैं ऐसा ही एक प्रतिष्ठित धार्मिक सामाजिक नगर का सिदारा परिवार है जिन्होंने
लोगों को एक नई राह दिखाई है

ममता मायी  मां कलावती दुसेजा फाउंडेशन के संरक्षक श्री सतराम दास सिदारा के द्वारा
अपने पुत्र स्वर्गीय  नंदकिशोर सिदारा की स्मृति में मानसिक विक्षिप्त बच्चों के आश्रम घरौंदा में जरूरत के  खाने पीने का सामान वितरण किया गया
    


       इस नेक कार्य में महेश 
सिदारा डब्बू ब्रह्मा सिदारा
हरगुन दास  लव सुरेश सिदारा
सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल की संयोजिका रेखा आहूजा , पत्रकार विजय दूसेजा , सतराम जेठमलानी राजिंदर सिंह मथारु , रिंकल सरवानी गोविंद दुसेजा
 जगदीश जगियासी नानक नागदेव रामचंद हिरवानी 
आदि का सक्रिय सहयोग रहा

श्री विजय दुसेजा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3