खुशियों भरी शाम सिंधीयो के नाम
पूज्य सिंधी पंचायत शंकर नगर शांति नगर द्वारा आयोजित एक खुशियों भरी शाम हम सिंधियों के नाम का आयोजन सिंधु पैलेस शंकर नगर में किया गया, जिसमें मुख्य रुप से सिंधी समाज से समर्पित ब्रम्हाकुमारी बहनों का सम्मान तथा परिवार में खुशहाली कैसे आए एक सत्संग का आयोजन था कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन से किया गया , तत्पश्चात सभी ब्रम्हाकुमारी बहनों का एक पौधा देकर शॉल और श्रीफल द्वारा स्वागत सम्मान किया गया शंकर नगर पंचायत महिला विंग की अध्यक्षा श्रीमती डिंपल शर्मा द्वारा स्वागत उद्बोधन किया गया , ओम भतीजा द्वारा एवं शर्मिला बहन के द्वारा गीतों की प्रस्तुति हुई,उसके पश्चात रायपुर चौबे कॉलोनी आश्रम में समर्पित सिमरन बहन द्वारा खुशनुमा जीवन कैसे बने इस पर प्रकाश डाला गया छोटी-छोटी बातों से स्वयं को बचाकर कैसे मन की स्थिति को संभाला जाए इस पर बहुत ही प्यार से
समझाने दी तत्पश्चात बिलासपुर क्षेत्र से शिव शक्ति भवन रामा ग्रीन सेंटर से आमंत्रित ब्रह्माकुमारी राखी बहन द्वारा मन की स्थिरता एवं संतुष्टता तथा मन से कैसे बातें करें स्वयं को दुआएं दे और दुआएं ले इस पर रोशनी डाली, एवं रचनात्मक शैली से दुआएं देना और लेना बताया तत्पश्चात कोरबा क्षेत्र से आमंत्रित ब्रम्हाकुमारी बिंदु दीदी द्वारा एबीसीडी पर विस्तृत जानकारी देते हुए समझा नहीं दी की एबीसीडी से अपने पूरे जीवन का हल है यदि इन चारों बातों को हम अपने जीवन में धारण करेंगे तो निश्चित ही हर्षित और प्रसन्न रह सकते हैं ,तत्पश्चात श्याम लालवानी द्वारा गीत गाकर सभी का मन मोह लिया उसके पश्चात बिलासपुर सिरगिट्टी क्षेत्र से पधारी ब्रम्हाकुमारी कांता दीदी द्वारा सरल विधि से ध्यान की क्रिया समझाई गई सुबह सुबह उठकर स्वयं को कैसे चार्ज किया जाए तो हमारा दिन भर चार्ज रह सकते हैं उस पर प्रकाश डाला तत्पश्चात चौबे कॉलोनी से पधारी हुई ब्रह्मा कुमारी सविता देवी द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत संकल्प कराए गए जिसमें सर्व प्रति सम्मान करुणा दया प्रकृति का सम्मान पर्यावरण की रक्षा सर्वधर्म समभाव इन संकल्पों पर आधारित एक फार्म भरवाया गया तत्पश्चात बिलासपुर अशोक नगर क्षेत्र से पधारी ब्रम्हाकुमारी शालू बहन ने बताया कि हमने अपना जीवन क्यों समर्पित किया और मेडीटेशन क्यों अति आवश्यक है और गीत के माध्यम से सभी को भाव विभोर कर दिया अंत में भारतीय सिंधु सभा महिला विंग के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती विनीता भावनानी द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया गया , पूज्य सिंधी पंचायत शंकर नगर शांति नगर के अध्यक्ष श्री प्रहलाद शादी जा जी का धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा कि प्रहलाद जी के सहयोग से ही यह कार्यक्रम सफल हो पाया है और ब्रम्हाकुमारी बहनों द्वारा प्रहलाद शदीजा जी एवं महिला विंग की अध्यक्ष डिंपल शर्मा को ईश्वरीय सौगात भेंट की , इस कार्यक्रम का संचालन श्रीमती जिज्ञासा एवं श्रीमती वीना भावनानी द्वारा किया गया, कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु मुख्य रूप से प्रिया निभानी कंचन देवानी शीला प्रीत वाणी मीना इसवानी, रेखा इसवानी, रजनी अठवानी सोनम मखीजा एवम कई माताएं बहने उपस्थित थीपूज्य सिंधी पंचायत शंकर नगर शांति नगर द्वारा आयोजित एक खुशियों भरी शाम हम सिंधियों के नाम का आयोजन सिंधु पैलेस शंकर नगर में किया गया, जिसमें मुख्य रुप से सिंधी समाज से समर्पित ब्रम्हाकुमारी बहनों का सम्मान तथा परिवार में खुशहाली कैसे आए एक सत्संग का आयोजन था कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन से किया गया , तत्पश्चात सभी ब्रम्हाकुमारी बहनों का एक पौधा देकर शॉल और श्रीफल द्वारा स्वागत सम्मान किया गया शंकर नगर पंचायत महिला विंग की अध्यक्षा श्रीमती डिंपल शर्मा द्वारा स्वागत उद्बोधन किया गया , ओम भतीजा द्वारा एवं शर्मिला बहन के द्वारा गीतों की प्रस्तुति हुई,उसके पश्चात रायपुर चौबे कॉलोनी आश्रम में समर्पित सिमरन बहन द्वारा खुशनुमा जीवन कैसे बने इस पर प्रकाश डाला गया छोटी-छोटी बातों से स्वयं को बचाकर कैसे मन की स्थिति को संभाला जाए इस पर बहुत ही प्यार से समझाने दी तत्पश्चात बिलासपुर क्षेत्र से शिव शक्ति भवन रामा ग्रीन सेंटर से आमंत्रित ब्रह्माकुमारी राखी बहन द्वारा मन की स्थिरता एवं संतुष्टता तथा मन से कैसे बातें करें स्वयं को दुआएं दे और दुआएं ले इस पर रोशनी डाली, एवं रचनात्मक शैली से दुआएं देना और लेना बताया तत्पश्चात कोरबा क्षेत्र से आमंत्रित ब्रम्हाकुमारी बिंदु दीदी द्वारा एबीसीडी पर विस्तृत जानकारी देते हुए समझा नहीं दी की एबीसीडी से अपने पूरे जीवन का हल है यदि इन चारों बातों को हम अपने जीवन में धारण करेंगे तो निश्चित ही हर्षित और प्रसन्न रह सकते हैं ,तत्पश्चात श्याम लालवानी द्वारा गीत गाकर सभी का मन मोह लिया उसके पश्चात बिलासपुर सिरगिट्टी क्षेत्र से पधारी ब्रम्हाकुमारी कांता दीदी द्वारा सरल विधि से ध्यान की क्रिया समझाई गई सुबह सुबह उठकर स्वयं को कैसे चार्ज किया जाए तो हमारा दिन भर चार्ज रह सकते हैं उस पर प्रकाश डाला तत्पश्चात चौबे कॉलोनी से पधारी हुई ब्रह्मा कुमारी सविता देवी द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत संकल्प कराए गए जिसमें सर्व प्रति सम्मान करुणा दया प्रकृति का सम्मान पर्यावरण की रक्षा सर्वधर्म समभाव इन संकल्पों पर आधारित एक फार्म भरवाया गया तत्पश्चात बिलासपुर अशोक नगर क्षेत्र से पधारी ब्रम्हाकुमारी शालू बहन ने बताया कि हमने अपना जीवन क्यों समर्पित किया और मेडीटेशन क्यों अति आवश्यक है और गीत के माध्यम से सभी को भाव विभोर कर दिया अंत में भारतीय सिंधु सभा महिला विंग के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती विनीता भावनानी द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया गया , पूज्य सिंधी पंचायत शंकर नगर शांति नगर के अध्यक्ष श्री प्रहलाद शादी जा जी का धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा कि प्रहलाद जी के सहयोग से ही यह कार्यक्रम सफल हो पाया है और ब्रम्हाकुमारी बहनों द्वारा प्रहलाद शदीजा जी एवं महिला विंग की अध्यक्ष डिंपल शर्मा को ईश्वरीय सौगात भेंट की , इस कार्यक्रम का संचालन श्रीमती जिज्ञासा एवं श्रीमती वीना भावनानी द्वारा किया गया, कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु मुख्य रूप से प्रिया निभानी कंचन देवानी शीला प्रीत वाणी मीना इसवानी, रेखा इसवानी, रजनी अठवानी सोनम मखीजा एवम कई माताएं बहने उपस्थित थी
श्री विजय दुसेजा जी की खबर