भारतीय सिंधु सभा के द्वारा सतीश जायसवाल का किया गया सम्मान

भारतीय सिंधु सभा के द्वारा सतीश जायसवाल का किया गया सम्मान

भारतीय सिंधु सभा के द्वारा सतीश जायसवाल का किया गया सम्मान

भारतीय सिंधु सभा के द्वारा सतीश जायसवाल का किया गया सम्मान



भारतीय सिंधु सभा की राष्ट्रीय महामंत्री विनीता भावनानी एवं बिलासपुर नगर के अध्यक्ष श्री धनराज आहूजा जी दोनों ने अभिनंदन पत्र देकर शॉल एवं श्रीफल से सम्मान किया सतीश जी ने चिंता जाहिर करते हुए कहा की सिंधी संस्कृति जो की बहुत ही पुरानी संस्कृति है सिंध का इतिहास काफी पुराना जिसके बिना भारत अभी भी अधूरा है सिंधी समाज के लोग काफी मेहनती कर्मठ लोग है प्रारंभ में  भारत में उन्होंने संघर्ष करते हुए स्वयं को स्थापित किया लेकिन आज हर


 प्रकार से संपन्न है सिंधी समुदाय को  अपनी संस्कृति को बचाने की चिंता होनी चाहिए अभी भी देर नहीं हुई है आज भी माताएं बहने सभी मिलकर यदि  हमें सिंधी समाज की संस्कृति को बचाना है तो अवश्य ही यह कोशिश सफलता में बदलेगी इस अवसर पर राजेश परसरामानी जी जीने सिंधी सारंगी पर लिखी हुई किताब सतीश जायसवाल जी को राजेश दुआ जी और सभी को प्रदान की

सतीश जायसवाल जिन्हें अटल बिहारी विश्वविद्यालय बिलासपुर से मानक उपाधि प्राप्त हुई है वह बिलासपुर के सम्मानीय पत्रकार भी हैं उनका सम्मान करके आज हमें भी बहुत खुशी हो रही है सम्मान  तो बहुत लोगों का होता है हर दिन होता है पर कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनका सम्मान करके हमें गर्व महसूस होता है ऐसे ही है सतीश भाई जी

श्री विजय दुसेजा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3