जैव विविधता मानव जीवन का आधार - रेखा आहूजा संयोजिका सेवा एक नई पहल -
समाजिक संस्था सेवा एक नई पहल द्वारा *सदगुरु जग्गी वासुदेव,इशा फ़ाउंडेशन,कोयंबत्तूर* से प्रेरित होकर जैव विविधता व मृदा संरक्षण संवर्धन कार्यक्रम हेतु गांव गांव जाकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसी के प्रथम चरण में शिक्षक
नारायण नायक के नेतृत्व व रेल्वे वेलफेयर इंस्पेक्टर बी प्रमिला जी के सहयोग से एक पोस्ट कार्ड अभियान शुरू किया गया जिसमे सुदूर पहुंच विहीन क्षेत्रों यथा कोटा विकासखंड के नवागांव , सलका , डबरी पारा , पोंडी , बिलीबंद , आमली , केकराडीह , रत्खंडी व तखतपुर से सत्ती पारा , नवापारा , पोंडी के किसान मजदूरों महिला पुरुषो से आग्रह किए गया कि वे माननीय प्रधान मंत्री जो को स्वयं पत्र लिखे और स्वयं से संभव न हो तो अपने बच्चों को प्रेरित कर उनसे लिखवाए - इस जन जागरण अभियान में में पंच विष्णु कैवर्त , भाग्य श्री मजुमदार , राधिका आडवानी , साक्षी चिमनानी , सोना रोहरा व राजेश खरे तथा सतराम जेठमलानी का सक्रिय सहयोग रहा
श्री विजय दुसेजा जी की खबर