शांति से जीना है वह अपनी निरोगी काया को सवारना है तो पहले जाने हम कौन हैं ,,,'शालू
पूज्य सिंधी पंचायत कोरबा के तत्वाधान में एवं सिंधु महिला मंडल तथा समाज की समस्त सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा सहज राजयोग का आज दूसरा दिन।
आज के शिविर में ब्रम्हाकुमारी बहनों द्वय...बहन बिंदु एवं बहन शालू ने आत्म साक्षात्कार के विषय में बताया कि यदि हमें वास्तव में मन की शांति प्राप्त कर अपना जीवन सुखमय बनाना है तो सर्वप्रथम हमें यह जानना होगा कि हम कौन हैं, साथ ही अपनी काया को निरोगी बनाने के लिए कुछ उपाय भी उन्होंने सिखाये।
यह शिविर सिंधु भवन रानी रोड कोरबा में अगले पांच दिनों तक जारी रहेगा, आप सभी अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर शिविर का लाभ उठाएं।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूज्य सिंधी पंचायत कोरबा के सभी पदाधिकारी व सदस्य जनों का विशेष सहयोग रहा
श्री विजय दुसेजा जी की खबर