छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला- राजनांदगांव ने "वेतन विसंगति दूर कराने" व "2018 संविलियन पूर्व बकाया करोड़ों रुपये की एरियर्स राशि प्रदान करने" जिले के प्रभारी मंत्री- अमरजीत सिंह भगत को बातचीत कर सौंपा ज्ञापन।
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला- राजनांदगांव के जिलाध्यक्ष-शंकर साहू व जिला सचिव-रामलाल साहू के नेतृत्व में फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल ने प्रभारी मंत्री जी के राजनांदगांव आगमन पर जिले के प्रभारी मंत्री- अमरजीत सिंह भगत को संगठन की 01 सूत्री मांग- "वेतन विसंगति दूर कराने" हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री- भूपेश बघेल के नाम सहायक शिक्षकों के साथ किये गये वादा को निभाने व जिले के शिक्षक पंचायत संवर्ग की "2018 संविलियन पूर्व की बकाया करोड़ों रुपए की एरियर्स राशि जैसे-वर्ष 2014 से नॉन डी.एड,/बी. एड. के कारण वेतन में कटौती राशि,
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला- राजनांदगांव के द्वारा जिले के प्रभारी मंत्री- अमरजीत सिंह भगत को ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रमुख रुप से शंकर साहू जिलाध्यक्ष, रामलाल साहू जिला सचिव,रोशन साहू ब्लॉक अध्यक्ष-राजनांदगांव,जिला संगठन मंत्री-खिलावन सिंह ठाकुर, जिला संयुक्त महामंत्री- रामेश्वर साहू,ब्लॉक संयोजक डोंगरगढ़-ओमप्रकाश साहू, जिला कार्यकारिणी सदस्य- विनोद कुमार भावे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।