कर्मयोग शुरू करने के लिए शुद्ध ब्रह्मा भोजन ,,,राखी दीदी

कर्मयोग शुरू करने के लिए शुद्ध ब्रह्मा भोजन ,,,राखी दीदी

कर्मयोग शुरू करने के लिए शुद्ध ब्रह्मा भोजन ,,,राखी दीदी

कर्मयोग शुरू करने के लिए शुद्ध ब्रह्मा भोजन ,,,राखी दीदी




ब्रह्माकुमारी संस्थान की ओर से ब्रह्मा भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया सिंधु भवन तोरवा बिलासपुर में 
आने वाले सभी लोगों को ब्रह्मा कुमारी बहनों के द्वारा तिलक लगाकर अभिवादन किया गया

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई
व  सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
रायपुर से बाल कलाकार धीरज गीता एकता भक्ति भरे भजनों से सुंदर प्रस्तुति नृत्य की दी
उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया इस अवसर पर ब्रम्हाकुमारी बहन राखी दीदी के द्वारा आज के इस ब्रह्मा भोज के बारे में बताया कि कर्म योग को शुरू करने के लिए शुद्ध ब्रह्मा भोजन है भोजन के महत्व को बताते हुए कहा कि शारीरिक विकास के लिए भोजन आवश्यक है पर मानसिक विकास के लिए सकारात्मक व्रतियों और स्थितियों में बनाया गया भोजन आवश्यक है जिस प्रकार हमारे विचारों का प्रभाव हमारे संबंधों में पड़ता है उसी प्रकार हमारी सोच का प्रभाव हमारे भोजन में पड़ता है इसलिए जब भी आप घर में भोजन पकाए मन को भक्ति में लगाएं अपने विचारों को शुद्ध रखें भोजन पकाते समय भी आप प्रभु का नाम सिमरन करते हुए भी कार्य कर सकते हैं जिससे मन तन दोनों को शांति मिलेगी आपका पका हुआ भोजन भी शुद्ध व स्वादिष्ट बनेगा
बाबा की याद में बना भोजन दुआ और दवा का काम करता है परमात्मा याद में बना ब्रह्मा भोजन जिसे दुख भंजन भोजन भी कहा जाता है जिसके लिए देवता भी तरसते हैं और आप सभी बहुत भाग्यशाली हैं कि आप यहां पर उपस्थित हुए हैं वह आज प्रभु का अमृत तुल्य भोजन प्रसाद रूपी आप सभी को ग्रहण करने का मौका मिलेगा

आदरणीय पुष्पा दीदी द्वारा अपने संबोधन में कहा कि आज हम देख रहे हैं मानव मन इतना कमजोर हो गया है इस कमजोरी का एक कारण है भोजन को हम प्रभु का प्रसाद समझकर बनाए और ग्रहण करें तो हमारे मानसिक और शारीरिक संतुलन को ऊर्जा प्रदान करता है ब्रह्मा भोजन के महत्व को बताते हुए कहा यह भोजन सर्व परमपिता परमात्मा को अर्पित करने के लिए बनाया जाता है यह भोजन सर्व औषधी का काम करता है
आज के इस कार्यक्रम में बेलतरा  क्षेत्र के विधायक माननीय श्री रजनीश सिंह जी पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत बिलासपुर के अध्यक्ष पीएन बजाज डीआईजी भवानी शंकर नाथ जी आरपीएफ के जवान इस कार्यक्रम में शामिल हुए खुशि  व्यक्त करते हुए कहा कि हम बड़े खुशनसीब हैं कि आज के इस परमपिता के भोज के कार्यक्रम में हमें शामिल होने का मौका मिला वह प्रभु का प्रसाद ग्रहण करने का अवसर मिला और ऐसे बहने अगर हमें बुलाए तो हर भाई उनके कार्यक्रम आना  चाहेगा परमपिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की इन बहनों को हमारा साधुवाद है कि इन्होंने हम भाइयों को याद किया वह अपने इस कार्यक्रम में बुलाया
इस अवसर पर आए हुए अतिथियों का राखी दीदी के द्वारा सम्मान किया गया इनमें प्रमुख हैं 
पीएन बजाज दुलाराम विधानी मोहन जेसवानी पूज्य सिंधी पंचायत कश्यप कॉलोनी के अध्यक्ष जगदीश जगियासी

पत्रकार फोटोग्राफर विजय गोविंद दुसेजा गोवर्धन मोटवानी पुरण सिदारा पूज्य सिंधी पंचायत तोरवा के अध्यक्ष मोती गंगवानी
बाल कलाकार धीरज गीता एकता व अन्य अतिथि गण शामिल थे
इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राजिम से पुष्पा दीदी गरियाबंद से बिंदु दीदी कोपरा से कुंती दीदी अंशु पहन रेशमा बाण महासमुंद से गणेश भाई
बिलासपुर सेंटर से उसलापुर से शया बहन रेखा बहन मनोज भाई

 राजयोग केंद्र से संतोषी  बहन  हेमू नगर से उमा बहन  राजकिशोर नगर से सिरगिट्टी से कांता बहन
व अन्य राजयोग केंद्र व ब्रह्माकुमारी सेंटर से भी कई बहने वह भाई उपस्थित थे वह अपनी सेवा देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया इस आयोजन में बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोग महिला बच्चे बूढ़े वह भाई लोग उपस्थित थे ब्रह्म भोज करके 
 कहा तन व मन दोनों तृप्त हो गए
सिंधी समाज से भी बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए जिनमें प्रमुख हैं विनीता भावनानी दीपिका आहूजा  गरिमा साहनी भारती सचदेव  राजकुमारी मैंहानि डी डी अहूजा 
सुनील भाई व कई अन्य लोग शामिल हुए
इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में ब्रह्माकुमारी सेंटर रामा ग्रीन सिटी व अन्य सभी सेंटरों के बहनों और भाइयों का विशेष सहयोग रहा

श्री विजय दुसेजा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3