सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम ने किया टॉपर छात्रा खुशबू वाधवानी का सम्मान
बिलासपुर. गत दिवस माध्यमिक शिक्षा मंडल छत्तीसगढ़ के बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए जिसमें की बिलासपुर की बेटी सिंधी समाज की होनहार छात्रा खुशबू वाधवानी ने पूरे प्रदेश में प्राविण्य सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है जिससे हमारा समाज एवं शहर गौरवान्वित हुआ है.उक्त छात्रा को प्रोत्साहित करने हेतु नगर की सामाजिक संस्था सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम के सदस्यों ने उनके निवास स्थान जाकर पुष्पगुच्छ एवं मिठाई भेंट कर शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए सम्मान किया.इस मौके पर उनके परिवार के सभी
सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया एवं समाज के प्रति प्रसन्नता जाहिर की. इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉ.हेमंत कलवानी ने छात्रा को मिठाई खिलाते हुए शुभकामनाएं व बधाईयां दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.पेशे से व्यापारी श्री अमित वाधवानी की सुपुत्री खुशबू से जब पूछा गया कि आपने इस मुकाम को हासिल करने के लिए क्या-क्या प्रयत्न किए? इस पर उन्होंने कहा कि मैं अपने अध्ययन के प्रति काफी गंभीर थी मैंने मोबाइल एवं टीवी से काफी दूरी बना ली थी, इस मुकाम पर पहुंचने के लिए मेरे आदर्श मेरे माता पिता एवं परिवार सदस्यों के साथ स्कूल के शिक्षक गण है जिन्होंने मुझे प्रोत्साहित किया.सभी विषयों में विशेष योग्यता
हासिल प्राप्त छात्रा से संस्था के प्रवक्ता जगदीश जज्ञासी एवं पत्रकार विजय दुसेजा द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि भविष्य में सी.ए.अथवा यूपीएससी की तैयारी करना चाहती हूं.परिवार में दो बहन एक भाई के साथ सबसे बड़ी बहन की जिम्मेदारी भी बखूबी से निभाने के साथ- साथ उन्होंने अपने पढ़ाई के प्रति काफी लगन और मेहनत की.इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉ.हेमंत कलवानी, नरेंद्र नागदेव,डा. रमेश कलवानी, प्रकाश जज्ञासी,राजकुमार ठारवानी ,टेकचंद वाधवानी,सतीश लाल,श्री चंद दयालानी,अशोक हिंदूजा, कन्हैया अहूजा, प्रताप पारवानी के अलावा अनेक सदस्य उपस्थित थे.
श्री विजय दुसेजा जी की खबर