पूज्य सिंधी पंचायत हेमू नगर के सर्वसम्मति से अध्यक्ष बने मोहन मोटवानी
पूज्य सिंधी पंचायत हेमू नगर की बैठक सिंधी धर्मशाला में आयोजित की गई जिसमें पूर्व अध्यक्ष सुरेश जिवनानी ने अपने 2 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद आय-व्यय का ब्योरा दिया
अपने 2 साल के कार्यकाल में सभी सदस्यों ने जो सहयोग दिया उसके लिए आभार व्यक्त किया वह अपना त्यागपत्र संरक्षक जन को सौंपा वह नए अध्यक्ष के लिए नामों की चर्चा आरंभ हुई
पार्षद
अशोक विधानी एव रमेश कुमार जिवनानी ने मोहन मोटवानी के नाम का प्रस्ताव रखा
जिसके समर्थन में उपस्थित सभी लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया व संरक्षक महोदय के द्वारा सर्वसम्मति से भाई मोहन मोटवानी के अध्यक्ष बनने की घोषणा की सभी सदस्यों ने फूल माला पहना कर मिठाई खिलाकर मोहन मोटवानी को बधाइयां दी
वह उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की
भाई मोहन मोटवानी ने कहा जिस तरह आप सभी लोगों ने मुझ पर विश्वास कर कर मुझे अध्यक्ष बनाया है आप सभी का आशीर्वाद सहयोग मार्गदर्शन से मैं कार्य करूंगा वह पंचायत का नाम शहर में और ऊंचा करूंगा आप सभी के मार्गदर्शन से बहुत जल्द कार्यकारिणी की घोषणा करूंगा
जैसे ही खबर शहर के अन्य पंचायत के अध्यक्ष व वरिष्ठ जनों को सभी को पता चली सभी लोगों ने भाई मोहन मोटवानी को सोशल मीडिया व फोन के माध्यम से बधाइयां दी
आज के इस बैठक में
मोतीलाल थावरानी उत्तम चंद मोहन जैसवानी जीवत रोहरा
विनोद कुमार रायकेश चंदा पोपतानी युवा टीम के अध्यक्ष मनीष मूलचंदानी एवं सदस्य जन उपस्थित थे
श्री विजय दूसेजा जी की खबर