बालोद जिला में बॉलीवुड फिल्म मेरा संघर्ष का शूटिंग आरंभ 16 मई से
बालोद जिला में बॉलीवुड फिल्म मेरा संघर्ष का शूटिंग आरंभ 16 मई से
बालोद जिला में बॉलीवुड फिल्म मेरा संघर्ष का शूटिंग आरंभ 16 मई से
बालोद जिला के लिए गर्व की बात है कि हमारे बालोद जिला में बॉलीवुड फिल्म बॉलीवुड फिल्म मेरा संघर्ष का शूटिंग आरंभ 16 मई से होने वाली है होने वाला है साकेत सर्जन और काशी फिल्म के मुंबई इसका पोस्टर लांच किया गया बालोद के सर्किट हाउस में दिनांक 8 मई 2022 शाम 7:00 बजे बालोद के सर्किट हाउस में कैबिनेट महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया बालोद विधायक संगीता सिन्हा एवं
संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद ने छत्तीसगढ़ में संकेत सर्जन और काशी फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली बहू प्रतीक्षित मत्स्य पालन पर आधारित हिंदी पिक्चर फिल्म मेरा संघर्ष के अधिकारी की शूटिंग शुरू करने और फिल्म के पहले अधिकारी पोस्टर का अनावरण किया फिल्म की शूटिंग वालों सहित अन्य जगहों पर 16 मई से आरंभ होगी इसमें मुंबई के बड़े कलाकार सहित स्थानीय नए कलाकार भाग लेंगे यह फिल्म 7 भाषाओं में पूरे भारतवर्ष में प्रदर्शित होगी मत्स्य पालन विषय पर बनने वाली भारत में पहली फिल्म होगी फिल्म की फिल्म की शूटिंग बालोद जिला में होगी इससे पहले बालोद में
राजकुमार राव की न्यूटन फिल्म की शूटिंग हो चुकी है दल्ली राजहरा और बालोद जिला में और फिर निरहुआ जी की बॉर्डर फिल्म की भी शूटिंग हो चुकी है भोजपुरी और छत्तीसगढ़ी फिल्म मयारू भौजी तोर मया के मारे नवा बिहान सुपर हीरो भाई सा जैसे कई छत्तीसगढ़ी फिल्म की शूटिंग हो चुकी है न्यूटन फिल्म के बाद मेरा संघर्ष एक बॉलीवुड फिल्म मूवी होगी दोस्तों इसकी जानकारी वीरेन नाहर हर फिल्म के निर्माता और दल्ली राजहरा के अभिनेता राजेश बनिक निधि दल्ली राजहरा से फिल्म में सुधीर रंगारी जी भी काम कर रहे हैं