*शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर*

*शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर*

*शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर*

*शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर*

    *बालोद :-* शासन के निर्देशानुसार सभी स्कूलों में नया शिक्षा सत्र की शुरुआत की गई। इस अवसर पर शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। गुंडरदेही विकासखण्ड के ग्राम रजौली के शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक  विद्यालय में शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बालोद जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर शामिल हुए। उन्होंने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्कूल के प्रधानपाठक एवं शिक्षकों ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान अतिथि के करकमलों से सभी नवप्रवेशी स्कूली बच्चों को गणवेश वितरण किया गया। 
बच्चों और शिक्षकों से मुलाकात के बाद मुख्य अतिथि पुष्पेंद्र चंद्राकर ने कहा कि आप सभी बच्चे हमारे अनमोल धरोहर हैं, मन लगाकर शिक्षा अध्ययन करें। आप लोगों की सुविधा में किसी प्रकार की कमी नहीं की जाएगी। हमारे यहां के विद्यार्थी बहुत ही होनहार और बुद्घिमता का परिचय दिए हैं। कुछ समय पहले सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को हीन भावना से देखा जाता था लेकिन अब विज्ञान का क्षेत्र हो चाहे राजनीति का क्षेत्र हो चाहे वह तकनीकी का क्षेत्र हो आज देश-विदेश में भी हमारे सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी अपना परचम लहरा रहे हैं। इस दौरान माध्यमिक शाला  प्रधानपाठक बारले जी, ओ पी साहू,सीमा शर्मा ,बाघमार जी ,प्राथमिक शाला  प्रधान पाठक खोपड़ागड़े ,साहू ,ठाकुर मेडम,शिक्षकगण .एवं नवप्रवेशी बच्चे शामिल हुए।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3