सच्चा सतगुरु ही मोक्ष दिलवा सकता है दादी नानकी साहिबा जी
श्री सद्गुरु बाबा थावर दास साहिब जी का 240 वां जन्म उत्सव बिलासपुर में तीन दिवस मनाया जाएगा जिसके प्रथम दिन आज 17 तारीख को कार्यक्रम की शुरुआत अखंड पाठ साहब अखंड सुखमणि साहब अखंड वाहेगुरु नाम जाप से शुरुआत हुई इस अवसर पर सत्संग कीर्तन एवं प्रसाद वितरण किया गया
रात्रि 9:00 बजे मेहर दरबार कटनी से आई दादी नानकी साहिबा जी के द्वारा अपने नूरानी दर्शन दिए एवं अमृतवाणी से सत्संग की वर्षा की दादी जी ने फरमाया सच्चा संत ही आपको मोक्ष दिलवा सकता है इसलिए सच्चे संत का संघ करो नाम सिमरन करो प्रभु की भक्ति में तन और मन को लगा दो जब तक सत्संग आपके अंदर विराजमान नहीं होगा तब तक आपको आनंद की अनुभूति नहीं होगी सत्संग में आकर भी आपका ध्यान घर और दुकान की तरफ रहता है इससे आपको कोई फायदा नहीं होगा जब तक आपका तन और मन संत के द्वारा सत्संग में बताई हुई बातों को ग्रहण नहीं करेगा उस पर अमल नहीं करेगा तब तक आपको आनंद की अनुभूति नहीं होगी
यह मानव जीवन मिला है तो आप घर बार को भी देखें दुकान को भी देखें पर जब तक आप भजन सिमरन सच्चे संत का संग नहीं करोगे तब तक आपका यह लोक और परलोक दोनों नहीं सवरेगा
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया रायपुर से धीरज के द्वारा शानदार भक्ति भरे भजनों पर नृत्य की प्रस्तुति दी गई बाबा थावर दास महिला समिति बिलासपुर के द्वारा भी नाट्य मंचन किया गया भक्ति के भजनों पर शानदार नित्य किया गया आखिर में अरदास की गई पल्लो पाया गया प्रसाद वितरण किया गया एवं भंडारे का आयोजन किया गया
बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण ने भंडारा ग्रहण किया इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में बाबा थावर दास सेवा समिति के सदस्य मोहन जेसवानी मोती गंगवानी प्रेम गंगवानी कन्हैया जसवानी पुरुषोत्तम हिंदूजा कन्हैया मूलचंदानी रमेश लाल गंगवानी सोनू कुमार विजय दुसेजा गोविंद दूसेजा मोना थवानी महक थवानी रेखा मखीजा यशवंत गंगवानी वह बड़ी संख्या में लोगों का सहयोग रहा
श्री विजय दुसेजा जी की खबर