*कांग्रेस के भारत जोड़ो अभियान से डर कर मोदी सरकार द्वारा पुलिस के माध्यम से की गई असंवैधानिक कार्यवाही के खिलाफ युकां ने प्रधानमंत्री का फूका पुतला*

*कांग्रेस के भारत जोड़ो अभियान से डर कर मोदी सरकार द्वारा पुलिस के माध्यम से की गई असंवैधानिक कार्यवाही के खिलाफ युकां ने प्रधानमंत्री का फूका पुतला*

*कांग्रेस के भारत जोड़ो अभियान से डर कर मोदी सरकार द्वारा पुलिस के माध्यम से की गई असंवैधानिक कार्यवाही के खिलाफ युकां ने प्रधानमंत्री का फूका पुतला*

*कांग्रेस के भारत जोड़ो अभियान से डर कर मोदी सरकार द्वारा पुलिस के माध्यम से की गई असंवैधानिक कार्यवाही के खिलाफ युकां ने प्रधानमंत्री का फूका पुतला* 


दिल्ली अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के कार्यालय में जिस प्रकार मोदी सरकार द्वारा पुलिस प्रशासन का दुरुपयोग करते हुए लाठीचार्ज करवाया , एवम श्री राहुल गांधी जी को ई.डी के माध्यम से जानबूझ कर परेशान किया जा रहा है ।
ज्ञात हो कि कांग्रेस द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संकल्प शिविर में भारत जोड़ो के नारे के बाद से ही मोदी सरकार डरी हुई है और शासकीय बलों का असंवैधानिक उपयोग कर रही है ।ईसके खिलाफ दल्ली राजहरा में युवा कांग्रेसियों द्वारा प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया ।
ब्लॉक अध्यक्ष श्री अशोक बाम्बेश्वर , सेवादल कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष संतोष पांडेय , महामंत्री विवेक मसीह जी के उपस्थिति में ,  युवा कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव कोको पढ़ी एवं पूर्व युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रशांत बोकडे के निर्देश पर 
युवा कांग्रेस नेता भरत देवांगन के नेतृत्व में अपना विरोध दर्ज करवाया ।
उक्त कार्यक्रम में परितोष हंसपाल ,अदित्य रामटेके , नीरज साहू ,नोमेश रामटेके , डोमेन सावलकर ,दिनेश यादव ,अनिरुद्ध ,अमन  जायसवाल , निहाल ऊके , यश गंजीर , विनय ,खिलेश पटेल ,आर्यन , विवेक ,लक्की , संजू साहू ,जीवन राजपूत ,उपस्थित थे ।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3