सिंधी लोक संगीत का आयोजन 26 जून को बिलासपुर में आयोजित किया गया है
पूज्य सिन्धी सेंट्रल पंचायत एवम भारतीय सिन्धु सभा द्वारा 26 जून रविवार को विश्व सारगी दिवस उपलक्षमें सिन्धी लोक संगीत उत्सव का आयोजन लखीराम ऑटोडोरिम में किया जाएगा जिसमे राजस्थान के सिन्धी लोक गायक
श्री लालू थाई यम
भोपाल के गायक
श्री नारी लक्षमानी
एवम
विश्व प्रसिद्ध सिन्धी सारगी वादक
श्री राजेश परसरमानी
तथा सिन्धी लाडा
सिन्धी शादी के लोकगीत
आदि की प्रस्तुति दी जाएगी
उक्त कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाने के लिए पूज्य सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष श्री पि एन बजाज सेंट्रल पंचायत के सरक्षक श्री डी डी आहूजा धनराज आहूजा सुनील लालवानी भारतीय सिन्धु सभा महिला विग की राष्ट्रीय महांमत्री विनीता भावनानी गरिमा शाहनी शत्रुघन जेसवांनी हरीश मोटवानी
मोहन जेसवांनी आदि लोग कार्यक्रम की तैयारी में लगे हुए हैं
श्री विजय दुसेजा जी की खबर