फादर्स डे देश भर में मनाया गया

फादर्स डे देश भर में मनाया गया

फादर्स डे देश भर में मनाया गया

                              फादर्स डे देश भर में मनाया गया

यूं तो माता पिता और गुरु का कोई एक विशेष दिन नहीं होता है हर सांस उनकी रीणी होती है उनके नाम की होती है पर कुछ  एक विशेष दिन वह अवसर होते हैं जब इनकी पूजा अर्चना की जाती है इनको याद किया जाता है वैसे यह कलयुग की दुनिया में लोग अब प्रतिदिन की जगह साल में ही उन्हें ज्यादा याद करने लगे हैं इसी कड़ी में फादर्स डे के अवसर पर कई बच्चे ने  अपने फादर वह मां की पूजा अर्चना की उन्हें याद किया जिनके फादर्स नहीं है इस दुनिया में उन्होंने भी उन्हें बहुत मिस किया 
इस अवसर पर जूना बिलासपुर सिंधी कॉलोनी  में भी फादर्स डे के अवसर पर विजय ने अपने पूज्य पिताजी जिनका  स्वर्गवास हो चुका है 40 साल पूर्व पूजनीय माता जी का स्वर्गवास हो चुका है 5 माह पूर्व फादर्स डे के अवसर पर उनको याद किया वैसे विजय प्रतिदिन सुबह शाम आरती व  पूजा अर्चना करते हैं पर आज विशेष  दिन था तो उनके पुत्र गोविंद ने भी अपने पिता विजय की आरती की अपने दादा  दादी की आरती की
अपने बड़े पापा व   पापा के साथ केक काटा अपने दादा को भोग लगाया दोनों पापा को खिलाया मम्मी को खिलाया अपने बड़े पापा को गिफ्ट दिया और पांव छूकर आशीर्वाद लिया
विजय ने कहा कि 
बच्चों को बाल रूप में  जैसा हम संस्कार देंगे और बड़े होकर उसी तरह  चलेंगे इसलिए हर पिता चाहता है कि उसका बच्चा बड़ा होकर उसके कुल का नाम गर्व से ऊंचा करें वह इसके  लिए बच्चों को बाल रूप में ही
अच्छे संस्कार दे
वह बड़ा होकर सत्कर्म करेगा सत्य के मार्ग पर चलेगा वह अपने अच्छे कार्यों से अपने माता-पिता का नाम उचा करेगा

श्री विजय दुसेजा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3