सिंधुपति सम्राट राजा दाहिर सेन का शहादत दिवस मनाया गया

सिंधुपति सम्राट राजा दाहिर सेन का शहादत दिवस मनाया गया

सिंधुपति सम्राट राजा दाहिर सेन का शहादत दिवस मनाया गया


         सिंधुपति सम्राट राजा दाहिर सेन का शहादत दिवस मनाया गया

बिलासपुर.सिंधी समाज के प्रथम एवं अंतिम राजा सिंधुपति दाहिर सेन जिन्होंने प्राचीन भारत में मुगलों से लोहा लेते हुए अनेक मुगलों के सर कलम करने के बाद वीरगति को प्राप्त हुए. इन्हीं वीर सम्राट को स्मरण करते हुए आज उनका शहादत दिवस मनाया गया.भारतीय सिंधु सभा, पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत एवं पूज्य सिंधी पंचायत कश्यप कालोनी के तीनों महिला विंग के संयुक्त तत्वाधान में 16 जून को उनके शहादत दिवस के अवसर पर कश्यप कालोनी स्थित सिंधूधाम गुरुद्वारे में अत्यंत सादगी पूर्वक मनाया गया.
कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगवान झूलेलाल एवं राजा दाहिर सेन के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया गया. तत्पश्चात "धर्म के लिए जिए सभी समाज के लिए जिए  सभी"....जैसे सुंदर भक्ति गीत  प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस अवसर पर भारतीय सिंधु सभा की राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती विनीता भावनानी ने कहा कि वीरगति को प्राप्त राजा दाहिर सेन ने हमारे समाज, धर्म एवं देश की रक्षा की है इनकी वीरगाथा को हम अपने आने वाली पीढ़ियों को अवश्य अवगत कराएं.
पंचायत के अध्यक्ष जगदीश जज्ञासी ने कहा राजा दाहिर सेन जी का जन्म 663 ईसवी में हुआ था एवं 712 इसवी में वीरगति को प्राप्त हुए.किंतु यह एक बड़ी विडंबना है कि इतने जांबाज और बलवान सिंधुपति सम्राट का तत्कालीन सरकार ने किसी भी पाठ्यक्रम में कोई भी उल्लेख नहीं किया है, और न हीं उनके इतिहास की जानकारी दी.उन्होनें इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकार से मांग की है कि भविष्य में राजा दाहिर सेन के इतिहास के बारे में पाठ्यक्रम में स्थान दिया जाए.कार्यक्रम में समाज के होनहार कवि कन्हैया अहूजा ,मुस्कान  बच्चानी ने राजा दाहिर सेन जी के वीर रस में कुछ पंक्तियां प्रस्तुत कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की एवं  छोटी बच्ची तृषा  गोधवानी ने भी राष्ट्रीय नायक के जीवन पर प्रकाश डाला.राजा के इतिहास पर  एक डॉक्यूमेंट्री का भी प्रदर्शन किया गया.
इस अवसर पर पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत की अध्यक्ष राजकुमारी मिहानी, भारतीय सिंधु सभा की अध्यक्ष कंचन मलघानी, कश्यप कॉलोनी महिला विंग की अध्यक्ष रेशमा निहलानी एवं कवि शत्रुघ्न जेसवानी ने भी संबोधित किया.कार्यक्रम का संचालन सोनी बहरानी ने किया.इस कार्यक्रम में पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष पी.एन. बजाज,शोभराज कोटवानी ,राजकुमार मनसुखानी, रूपचंद चौधरी, हरदास आसवानी, महेश वाधवानी, घनश्याम गिदवानी, नीतू खुशलानी, मोनिका सिदारा ,पूनम बजाज, नीलू गिदवानी, चंदा ठाकुर ,पार्वती रायकेश, माया सबवानी, विमला हिरवानी, पूनम जीवनानी, रेशमा मोटवानी के अलावा महिला विंग की अनेक सदस्य उपस्थित थे.


श्री विजय दुसेजा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3