ED हो या अग्निपथ - हर अन्याय के खिलाफ हम लड़ेंगे - प्रशांत बोकड़े

ED हो या अग्निपथ - हर अन्याय के खिलाफ हम लड़ेंगे - प्रशांत बोकड़े

ED हो या अग्निपथ - हर अन्याय के खिलाफ हम लड़ेंगे - प्रशांत बोकड़े

ED हो या अग्निपथ - हर अन्याय के खिलाफ हम लड़ेंगे - प्रशांत बोकड़े


आज बालोद जिला युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रशांत बोकड़े जी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार वन रैंक, वन पेंशन का किया था वादा , अब नो रैंक, नो पेंशन का है इरादा ।। उन्होंने बताया कि दल्ली राजहरा युवा कांग्रेस द्वारा लगातार 2 विरोध प्रदेशन किये जिसमे पहले AICC के मुख्यालय में दिल्ली पुलिस द्वारा लाठीचार्ज के खिलाफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर विरोध जताया और दूसरी प्रदर्शन कल 19 जून को देश में तानाशाही केंद्र सरकार द्वारा सेना के उम्मीदवारों के ऊपर 'अग्निपथ योजना' थोपने के विरोध में 'मशाल यात्रा' करके मोदी सरकार का विरोध प्रदर्शन किया गया। उन्हीने बताया कि बीते 3 दिनों में 30 घटों से राहुल गांधी जी से पूछताछ की जा रही है और ED और दूसरे जितने भी सरकारी तंत्र हैं उसके माध्यम से अनुचित दबाव कांग्रेस पार्टी के ऊपर डाला जा रहा है, ताकि कांग्रेस पार्टी की आवाज को बंद किया जा सके ,।। भारतीय युवा कांग्रेस , देश के भविष्य , युवाओं के साथ हर कदम पर खड़ी है । तनाशाह केंद्र सरकार के विरोध का दौर जारी रहेगा । आगामी और भी विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी जारी है । केंद्र सरकार की नाकामी को जनता तक पहुंचने के लिए युवा कांग्रेस हमेशा से लड़ती आयी है और आघे भी लड़ेगी ।।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3