दुर्ग रेलवे स्टेशन में 65 दिनों तक चली जल सेवा का हुआ समापन
धर्म नगरी दुर्ग रेलवे स्टेशन पर विगत कई सालों से पूज्य शदाणी युवा मंडल के अध्यक्ष राजू पाहुजा व अन्य सदस्य जन मिलकर गर्मी के अप्रैल महा से शुद्ध ताजा शीतल ठंडा जल रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले यात्री व आने जाने वाली रेल गाड़ियों में बैठे यात्रियों को जल पिलाने की सेवा निरंतर करते आ रहे हैं
इस साल भी यह सेवा 65 दिनों तक सुबह से लेकर शाम तक चलती रही जिसका समापन 20 तारीख को हुआ पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ के नवम ज्योत पीठाधीश संत श्री डॉक्टर युधिष्ठिर लाल साहेब जी के आशीर्वाद से दुर्ग रेलवे स्टेशन पर आज जल सेवा का समापन हुआ इस अवसर पर दुर्ग स्टेशन मास्टर जे प्रधान जीआरपी प्रमुख आर के पांडे जी आरपीएफ प्रमुख ऐस ए राव जी इस सेवा को आरंभ करने वाले राजू पाहुजा जी एवम अन्य सभी सेवादारियो को साई जी के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर आशीर्वाद देकर सम्मान किया
पूज्य सिंधी पंचायत दुर्ग के अध्यक्ष पदाधिकारी गण भक्तजन भी उपस्थित थे इस अवसर पर राजू भाई ने कहा यह सेवा कार्य साईं जी के आशीर्वाद और मार्गदर्शन के द्वारा ही शुरू की गई है जो निर्तर चलती रही वह आगे भी हर साल चलती रहेगी वह अन्य जो भी सेवा कार्य पूज्य शदाणी दरबार सेवा मंडल के द्वारा किए जाते हैं सब साई जी के आशीर्वाद से ही सफल होते हैं वह पूर्ण होते हैं
आज के इस आयोजन को सफल बनाने में पूज्य शदाणी दरबार सेवा मंडल दुर्ग के सभी सेवादारों का विशेष सहयोग रहा
श्री विजय दुसेजा जी की खबर