बिलासपुर- रोटरी क्लब बिलासपुर संस्था के द्वारा शनिवार को रोटरी भवन स्थित हंस वाहिनी ब्लड सेंटर के साथ मिलकर 50 यूनिट ब्लड निशुल्क रक्तदान किया गया
जिसमे बड़ी संख्या में क्लब के मेंबर और रोट्रैक्टर्स आम जन लोग शामिल हुए।रक्तदान शिविर का उद्घाटन छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव जी सीएचएमओ प्रमोद महाजन जी रोटरी क्लब के अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव जी एसपी चतुर्वेदी जी आर पी शर्मा जी असिस्टेंट गवर्नर श्रीमती पायल लाट अमित चक्रवर्ती सीनियर सतीश शाह जी नवनीत अग्रवाल जी रंजीत बाली जी डॉक्टर जेम्स शीला तिवारी जी अमित चक्रवर्ती जूनियर रोटरी क्लब के सिटी कोऑर्डिनेटर चंचल सलूजा जी क्लब के सभी मेंबर मौजूद थे। इस दौरान अटल श्रीवास्तव जी ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। हम रक्तदान कर किसी की जान को बचा सकते हैं।
इसलिए समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने से हमारे शरीर में किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है। बल्कि 24 घंटे में कहीं ज्यादा रक्त बनता है। शरीर भी स्वस्थ रहता है। रक्तदान किसी दुर्घटनाग्रस्त या रक्त की कमी से जूझ रहे व्यक्ति का जीवन बचाने में सहायक हो सकता है। हम सभी को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी।
वही रक्तदान शिविर के मौके पर क्लब के और अन्य लोगों ने रक्तदान किया। क्लब के अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव जी ने बताया साथ रक्तदान शिविर में रक्त दान करने आए लोगों को संस्था की तरफ प्रमाण पत्र भी दिया गया। क्लब के अन्य लोग उपस्थित थें।
श्री विजय दुसेजा जी की खबर