लद्दाख पहुंचा तीर्थयात्रियों का जट्टा सिंधु तट पर होगी पूजा

लद्दाख पहुंचा तीर्थयात्रियों का जट्टा सिंधु तट पर होगी पूजा

लद्दाख पहुंचा तीर्थयात्रियों का जट्टा सिंधु तट पर होगी पूजा

           लद्दाख पहुंचा तीर्थयात्रियों का जट्टा सिंधु तट पर होगी पूजा

राष्ट्रीय एकता,गौरव और स्वाभिमान का प्रतीक सिन्धु दर्शन महोत्सव आरम्भ हो चुका है, 26वें सिन्धु दर्शन महोत्सव में शामिल होने के लिए भारतीय सिन्धू सभा के नेतृत्व में भी तीर्थयात्रियों का जत्था जम्मू,श्रीनगर तथा करगिल होते हुए लेह-लद्दाख पहुंच चुका है और एक जत्था चंडीगढ़, मनाली होते हुए भी लेह पहुंचा है
 देशभर से आए सभी तीर्थयात्री पवित्र सिन्धु के किनारे पूजा अर्चना करेंगे साथ ही सिन्धु दर्शन यात्रा समिति के राष्ट्रीय संयोजक  तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार, समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुरलीधर माखीजा, भारतीय सिन्धू सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लधाराम नागवानी के मार्गदर्शन में सनातन पद्धति, बौद्ध धार्मिक परम्परा व सिन्धी रीति-रिवाज के अनुसार धार्मिक अनुष्ठान तथा विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजन का प्रमुख आकर्षण होंगी।
मध्यप्रदेश सिन्धी साहित्य अकादमी के निदेशक राजेश वाधवानी के साथ साहित्यकारों व पत्रकारों का दल भी इस महोत्सव में सहभागिता हेतु रवाना हुआ है जिससे भोपाल से नन्द सन्मुखानी, ओमप्रकाश टाहिलियानी,नर्मदापुरम से महेश मूलचंदानी, इंदौर से ताराचंद लालवानी,नमोश तलरेजा,रीवा से लेखराज मोटवानी तथा बुराहनपुर से धीरज नावानी शामिल हैं। देशभर से आए 2000 से भी अधिक तीर्थयात्री इस महोत्सव में एक भारत-श्रेष्ठ भारत का संकल्प लेंगे।
19 जून से शुरू हुई सिन्धु दर्शन यात्रा में शामिल तीर्थयात्रियों ने जहां माता क्षीर भवानी के दर्शन किये तो वहीं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सोनमर्ग में सामूहिक योग भी किया। गौतम सम्राट, मुकेश लखवानी, सुरेंद्र लछवानी, कांति पटेल, कैलाश खत्री,राजू बालानी, नानक दासवानी,उमेश पुरंदरे सहित प्रबंधन समिति के अन्य सदस्यों के अनुसार 27 जून को महोत्सव का औपचारिक समापन होगा ।


श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3